नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके घर भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में आज पश्चिमी जिला प्रशासन द्वारा राजा गार्डन स्थित सिविल डिफेंस के कंपाउंड में स्क्रीनिंग के बाद लोगों को छत्तीसगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि जगहों के लिए जाने वाली ट्रेनों के द्वारा यहां से लोगों को भेजा जा रहा है.
मौके पर मौजूद एडीएम और नोडल ऑफिसर
इस दौरान मौके पर वेस्ट दिल्ली के एडीएम धर्मेंद्र कुमार और नोडल ऑफिसर राजीव शुक्ला भी मौजूद है. जिनकी देखरेख में वेस्ट दिल्ली में रहने वाली गरीब मजदूरों की प्रॉपर स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है.
मजदूर अपनी बारी का कर रहे हैं इंतजार
वहीं मजदूर भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह लोग भी अपनी स्क्रीनिंग करवा कर अपने घर जा सके. एडीएम धर्मेंद्र कुमार के अनुसार सरकार के आदेश के बाद, वेस्ट दिल्ली की डीएम नेहा बंसल ने यह निर्देश दिए थे कि वेस्ट दिल्ली में रह रहे सभी मजदूरों को प्रॉपर चेकिंग और मेडिकल क्लीयरेंस के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए. जिसको लेकर वेस्ट जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.