नई दिल्ली : बारिश के बाद पश्चिमी दिल्ली की कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत खस्ता है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो कई सड़कें उखड़ गई हैं, जिससे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विहार क्षेत्र के रोहतक रोड और जनकपुरी इलाके की नजफगढ़ रोड की बदहाली से लोग परेशान हैं.
इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से पश्चिमी दिल्ली की मुख्य सड़कों की हालत ऐसी हो गई है कि इस पर चलना भी खतरनाक है. इनमें रोहतक रोड और नजफगढ़ रोड भी शामिल है. जबकि इन सड़कों पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है. लेकिन ऐसी स्थिति के बाद भी एजेंसियों का ध्यान इस ओर नहीं है.
लोगों का कहना है कि सड़कों की इस हालत में दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है और कई बार ये गिर जाते हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आती हैं. जबकि पश्चिम विहार का इलाका दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन का है. दिल्ली के सीएम किसी न किसी तरह के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर लोगों को बधाई देते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:-छतरपुर: मैदान गढ़ी में सड़कों की हालत खस्ता, जनता को हो रही परेशानी
यह भी पढ़ें:-मुंडका विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता, राहगीर परेशान
दरअसल, दिल्ली के सीएम ने इन सड़कों की मरम्मत का उद्घाटन किया था. कुछ जगहों पर सड़क तो बन गई लेकिन कई जगहों पर सड़क खतरनाक तरीके से टूटी हुई है. कई जगह गड्ढे भी हैं और बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भरने से गड्ढों का पता नहीं चलता जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. ये दोनों सड़कें दिल्ली के मध्य क्षेत्र को नजफगढ़ और बहादुरगढ़ से जोड़ती हैं, इसके बावजूद इसकी हालत खराब है.