नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने 40 लाख के गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम प्रदीप कुमार मांझी और रविन्द्र नाइक है.
367.930 किलोग्राम गांजा भी बरामद
जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स सेल ने नारायणा इलाके से एक ट्रक को रोका और इन दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही ट्रक से 367.930 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह गांजा अजमी नाम के शख्स को देना था, जो दिल्ली के नंद नगरी में रहता है और वहां से पूर्वी दिल्ली के बाकी इलाकों में इसकी सप्लाई करता.
उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर अरूण चौहान, एसआई विकास साहू की टीम ने आरोपी को पकड़ा, जिससे पूछताछ के बाद सामने आया कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई के लिए उड़ीसा से ये गांजा लाया गया था. पुलिस ने उड़ीसा से चल रहे इस सिंडीकेट के बारे में जानकारी जुटाई. एक माह तक लगातार सर्विलांस के बाद एसआई विकास को एक ट्रक में 367.930 किलोग्राम गांजा दिल्ली आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने नारायणा बस स्टैंड के पास रिंग रोड़ पर ट्रक को रोककर गांजा पकड़ा. वहीं गांजा पकड़ ने के लिए पुलिस ने वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया.