नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली जिला में स्थित राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है. बाइक जिसे हौज ख़ास और स्कूटी जिसे जनकपुरी से चुराई गई थी.
कैसे हुई ऑटो लिफ्टरों की गिरफ्तारी
दीपावली के त्यौहार चलते पुलिस हर इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है. राजौरी गार्डन थाने के हेड कांस्टेबल राम लुभाया कॉन्स्टेबल और रमेश कांस्टेबल पवन को पंजाबी बाग गंदा नाला के पास पिकेट ड्यूटी के दौरान एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी दिखी जिस पर दो युवक सवार थे. स्कूटी को रोकाते समय पीछे बैठा शख्स वहां से भागने की कोशिश करने लगा. तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान बताया अपना नाम और काम
पुलिस द्वारा पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम सुनील बताया है, जो कि टी सी कैंप रघुवीर नगर का रहने वाला है. स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम इंदर सिंह बताया और वह भी रघुवीर नगर का ही रहने वाला है, लेकिन पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आई जब पुलिस टीम ने स्कूटी की डिटेल निकाली तो वह जनकपुरी इलाके से चोरी की निकली.
पुलिस ने पार्क से बरामद की बाइक
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों ने बताया की एक मोटरसाइकिल की चोरी हौज खास इलाके से की हैं जिसे इन लोगों ने एक पार्क के बाहर खड़ी कर दी है. बाद में पुलिस टीम ने उस बाइक को पार्क के बाहर से बरामद किया.
6 वारदातों में शामिल
गौरतलब है इनकी गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन वाहन चोरी के मामले सुलझाए गए हैं. इन लोगों ने इस बात का खुलासा भी किया इससे पहले इन्होंने राजौरी गार्डन के सुभाष नगर इलाके से दो बाइक चुराई थी. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है और यह जाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.