नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लग गई है. इस वीकेंड कर्फ्यू के बाद हर तरफ लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. वीकेंड वाले दिन जहां, यहां लोगों की खचाखच भीड़ हुआ करती थी. आज वहीं सरोजनी नगर बिलकुल खाली पड़ा हुआ है. न कोई दुकान है और न ही कोई रेहड़ी-पटरी हर तरफ खामोशी छाई हुई है.
ये भी पढ़ें:-26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत
भीकाजी फ्लाईओवर पर जाम
दक्षिणी दिल्ली के रिंग रोड पर गाड़ियों की चेकिंग मुस्तैदी से हो रही है. इसके चलते भीकाजी फ्लाईओवर के पास जाम लग गया है. तस्वीरें वीकेंड कर्फ्यू के वक्त की रिंग रोड की है, जहां गाड़ियों को पुलिस की तरफ से चेक किया जा रहा है, जिसके चलते भीकाजी फ्लाईओवर पर लंबी जाम की स्थिति बनी हुई है.
निश्चित तौर पर जूझना पड़ेगा
कोरोना की चेन तोड़ने का वीकेंड कर्फ्यू एक मुख्य जरिया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनेगी और बढ़ते कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है. इस कर्फ्यू से देश और लोगों को आर्थिक संकट से निश्चित तौर पर जूझना पड़ेगा.