नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत की दूसरे दिन दिल्ली वासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. बीते दो दिन से दिल्ली में तापमान में गिरावट देखी जा रही थी. इसके बाद रविवार को राजधानी दिल्ली में सुबह 8:30 बजे सफदरजंग में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और पालम में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दो दिनों के मुकाबले बेहतर है.
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली के लोगों को अगले कुछ दिन और ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि रात के समय तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस गिरने तक का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. रविवार को मौसम विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी करके बताया गया कि दिल्ली और उससे सटे हुए हाईवे के ऊपर shallow फॉग के कारण विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में ड्राइविंग करते वक्त फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें : covid-19 : नैनीताल के जवाहर नवोदय स्कूल में 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव