नई दिल्ली: तीन दिन के बाद एकबार फिर वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. मानसून की पहली बारिश जब हुई तो दिल्ली वालों को लगा कि अब बारिश का दौर कई दिनों तक चलता रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
एक दिन की बारिश होने के बाद मौसम फिर से वैसे ही धीरे-धीरे बीते दिनों की तरह होता चला गया. ऐसे में सोमवार को भी तेज धूप ने गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया था लेकिन दोपहर बाद वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
हालांकि, दो दिनों से बादल आसमान में छाए हुए थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव दिखा और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बरसात की शुरुआत हुई. काफी हद तक दिल वालों को गर्मी से राहत मिली यह बारिश वेस्ट दिल्ली के पश्चिम विहार ज्वाला हेरी विकासपुरी उत्तम नगर जनकपुरी इलाके में हुई.
अब लोगों को भी यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी. साथ ही मौसम विभाग ने भी की संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है. जब से दिल्ली वालों को फिलहाल भीषण गर्मी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: महज एक बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली, देखिए वीडियो
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप