सप्ताह में सात दिन होते हैं और हर दिन का महत्व अलग-अलग होता है. साथ ही हर दिन कोई न कोई खास रंग किसी भगवान से जुड़ा होता है. तो आइए जानते हैं कि गुरुवार (Thursday) दिन का खास रंग क्या है और महत्व क्या है ?
- गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
- कहा जता है कि भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन पील वस्त्र पहन कर पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है.
- कहा जाता है कि हिन्दू धर्म में शुभ कार्यों में पीले रंग का इस्तेमाल करना फलदायी माना जाता है.
-गुरुवार को मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पीले रंग के कपड़े पहनना काफी शुभ माना गया है.
- गुरुवार को पीले रंग के कपड़ों के साथ पीले रंग की धातु को पास रखना भी शुभ माना जाता है. भगवान को भी पीले रंग के फूल चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है.
- इस दिन विष्णु भगवान को बेसन के लड्डू, केले व आम जैसी पीली चीजों का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.
- कहा जाता है कि भगवान विष्णु भी पीले वस्त्र ही धारण करते हैं. इसलिए इस दिन पीला वस्त्र पहना शुभ माना जाता है.
-पीला रंग नकारात्मक विचारों को दूर कर मन को शांत रखने में भी मदद करता है.
- इस दिन जो भी व्यक्ति गुरुवार का व्रत करता है, उसके जीवन में आ रही सभी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है.
- गुरुवार का व्रत रखने से केवल विष्णु जी ही प्रसन्न नहीं होते हैं, बल्कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- अन्न धन के साथ विद्या की प्राप्ति के लिए भी गुरुवार व्रत करना शुभ माना जाता है.