नई दिल्ली: राजधानी में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. दोपहर तक अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 069.1 MM, पालम में 023.8 MM, लोधी रोड में 074.6 और आयानगर में 014.6 बारिश दर्ज की जा चुकी है. दिल्ली में पिछले 3 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के बाद सबसे बड़ी समस्या जल भराव की उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. रिंग रोड, हयात होटल, सावित्री फ्लाईओवर, महारानी बाग, धौला कुआं, आनंद पर्वत, एसपी मार्ग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, प्रहलादपुर अंडरपास, मोतीलाल नेहरू मार्ग, मौलाना आजाद रोड और विज्ञान भवन के आस-पास ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आश्रम चौक के पास DTC ब्रेक डाउन होने से बदरपुर और आश्रम के बीच ट्रैफिक प्रभावित हुआ है.
घरों और दुकानों में घुसा पानी
दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर, हरी नगर मोलर बंद वार्ड सहित कई इलाकों में जल भराव हुआ है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. कई जगहों पर लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. स्थानीय समाजसेवी सरजीत चौकन ने बताया कि क्षेत्र में जब भी बारिश होती है, तब यहां जलभराव हो जाता है. जनप्रतिनिधि इस समस्या को देख गायब हो जाते हैं. जब भी इस तरह से जल भराव होता है, तो क्षेत्र के लोग चार-पांच दिन परेशान होते हैं. बरसात से पहले जो पैसा नालियों की सफाई के लिए आता है उसका सही उपयोग नहीं होता है.
उमस भरी गर्मी से मिल राहत, लेकिन ट्रैफिक बनी आफत
पिछले कुछ दिनों से राजधानी में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे. हालांकि, एक-दो दिन कुछ इलाकों में बारिश भी हुई, लेकिन मंगलवार को जिस तरह से बारिश का दौर शुरू हुआ, उससे साफ है कि बारिश दिन भर होती रहेगी. इस वजह से लोगों को जलभराव और जाम की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन, रिंग रोड पर कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. पंजाबी बाग से धौला कुआं की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक काफी सुस्त रफ्तार से चल रही है. सप्ताह का दूसरा दिन होने की वजह से सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी काफी ज्यादा है. धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ आने वाली सड़क पर ट्रैफिक सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का ये दौर अगले एक दो दिनों तक जारी रहेगा. इसकी वजह से मौसम तो सुहाना बना रहेगा, लेकिन इस कारण दिल्ली वालों को जलभराव और जाम की समस्या भी झेलनी पड़ेगी.
साकेत मेट्रो स्टेशन की भी हालत खराब
वहीं, एमबी रोड स्थित साकेत मेट्रो स्टेशन के पास एक फीट से अधिक पानी भर गया है. इससे मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने में यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों को मेट्रो स्टेशन के बाहर भरे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद साकेत मेट्रो स्टेशन में पानी जाना शुरू हो गया था, जिसके चलते स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो के जरिए यात्रा करने वाले लोगों ने कहा कि दिल्ली में सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही है. उन्हें कहीं दूर तक जाना था, लेकिन बारिश के चलते मेट्रो में पानी भर गया है और अपने जूते हाथ में लेकर हमें यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साकेत मेट्रो के गेट नंबर 2 पर साफ तौर पर देखा जा सकता कि किस तरह से पानी भरा हुआ है. मेट्रो के कर्मचारी भी मोटर के जरिए पानी को बाहर निकालने में लगे हुए हैं
मरीज लेकर जा रहा ऑटो पानी में फंसा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया था कि अब दिल्ली में कहीं भी जल भराव की समस्या नहीं होगी. सड़कें विदेशी सड़कों की तरह चमकेंगी, लेकिन मुख्यमंत्री के दावों की पोल महज तीन घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी है. बारिश में दिल्ली की लगभग सभी सड़कें डूबकर तालाब बन गई हैं. दिल्ली के मुख्य सड़कों में एक एम्स फ्लाईओवर के नीचे घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है. जलभराव से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. तमाम एम्बुलेंस भी पानी में फंस रही हैं. मरीज को लेकर जा रही ऑटो पानी में डूबने से बन्द हो गयी, जिसके बाद ऑटो वाले ने मरीज को गोद में उठाकर सड़क पार कराया. उसका कहना है कि सड़क पर पानी भरे होने के कारण मेरी ऑटो डूबकर खराब हो गयी. अब क्या कमाऊंगा और क्या खाऊंगा. इन सबके बीच आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. अभी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पूरे सप्ताह कभी तेज तो कभी धीरे बरसात होती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम हुआ सुहाना
इसे भी पढ़ें: सड़कों पर बहती हैं नालियां, ऐसी हैं दिल्ली की ये कॉलोनियां