नई दिल्ली : इस साल की गर्मियों में राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत रही, लेकिन मौसम बदलने के बाद भी इन इलाकों में पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. इसी क्रम में खजान बस्ती क्षेत्र के लोगों को पिछले 10 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है, जिससे ये लोग काफी परेशान हैं. हाथ में पानी का बिल लिए ये लोग खजान बस्ती इलाके के रहने वाले हैं. इनकी समस्या यह है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इनके घरों तक सप्लाई किया जाने वाला पानी पिछले 10 दिनों से बिल्कुल नहीं आ रहा है. इससे इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, इस क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले लगभग 10 दिन से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं. पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण जल बोर्ड द्वारा क्षेत्र में एक पंप भी लगाया गया था. लेकिन जिस जमीन पर पंप लगा था, उसे हटा दिया गया है. अब दिल्ली जल बोर्ड पंप लगाने को तैयार है, लेकिन यहां जो जगह तय की गई वह डीडीए पार्क है, जिस पर स्थानीय व्यवसायी का कब्जा है. इस वजह से पंप नहीं लग पाया.
वहीं इन दिनों घरों में पानी भी नहीं आ रहा है, जिससे इन लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं उनका कहना है कि जल बोर्ड लगातार बिल भेज रहा है. ऐसे में मजबूरी में लोगों को दूर-दूर जाना पड़ता है. कभी मंदिर का पानी तो कभी मजबूरी में शौचालय से पीने का पानी लेते हैं. लोगों का कहना है कि इससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
हालांकि बीच-बीच में कुछ दिनों के लिए पानी की सप्लाई सही होने से इनकी दिक्कतें कम होती हैं, लेकिन अब न तो घर के नलों में पानी आ रहा है. पंप नहीं होने की वजह से वहां से भी यह पानी नहीं भर सकते. ऐसे में मजबूरी में इधर-उधर से पानी का इंतजाम करने के साथ-साथ कई बार पानी खरीदने को मजबूर भी होना पड़ता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप