नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सुबह से रुक-रुक के हो रही बारिश ने सिविक एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है. यमुनापार इलाके में लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. जलभराव की वजह से आम जनजीवन थम-सा गया है.
राहत मिली तो आफत भी
बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत ज़रूर मिली है लेकिन ये राहत आफत भी लेकर आई है. पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन जगहों पर हुआ जलभराव
यमुनापार के गाजीपुर, मीत नगर, अशोक नगर, पांडव नगर, पटपड़गंज, कृष्णा नगर और ब्रह्मपुरी सहित कई इलाकों की सड़कें सुबह से जलमग्न हैं.
प्रशासन का ढुलमुल रवैया
मानसून आने से पहले सिविक एजेंसियों ने तैयारी के तमाम दावे किए थे. लेकिन सारे दावों की हवा निकल गई. हालत ये है कि सड़कें तालाब बन चुकी हैं. लेकिन तालाब सरीखी सड़कों को खाली करने की किसी तरह कोई मुश्तैदी नज़र नहीं आ रही है.