नई दिल्ली : नार्थ दिल्ली इलाके के तिमारपुर थाना (Timarpur Police Station) क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात की रात दो पक्षों में झगड़ा (Dispute Between two Sides) हुआ था. उसमें आरोपियों ने एक शख्स सोनू की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. घटना का विरोध सोनू के भाई सुनील ने किया तो उसकी भी आरोपियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. बाद में इसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में घायल सुनील ने दम तोड़ दिया (Wanted Criminal Sunil Died). घटना की सूचना के तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष इलाके में सट्टा चलाने का काम करता है. पर अभी तक पुलिस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
बताया जा रहा है कि तिमारपुर थाना इलाके की बालक राम बस्ती में रहने वाले दो भाइयों सोनू (38) और सुनील घुन्नी (32) के साथ इलाके के ही सट्टा चलाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी राहुल व बंटी ने दोनों भाइयो से अपने दोस्तों अजय, मुकेश, टिल्लू, दीपक और अनुज के साथ मिलकर मारपीट की थी.
सभी आरोपियों ने बीते शुक्रवार की देर रात पहले सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिसे इलाज के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए एलएनजेपी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. जब घटना की जानकारी घायल के भाई सुनील घुन्नी को पता चली तो उसने भी आरोपियों के साथ झगड़ा किया. आरोपी पक्ष ने उसके साथ भी मारपीट की, जिसकी इलाज के दौरान अरूणा आसफ अली हॉस्पिटल में सुनील की मौत हो गई. अब परिवार का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपी पक्ष में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आरोपी पक्ष इलाके में दबंगई का काम करते हैं. साथ ही नशे व सट्टा चलाने का अवैध काम (Illegal Drug and Betting) करते हैं. इसीलिए पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें : झगड़े को सुलझाने पहुंचे दो भाइयों को चाकू घोंपा, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मृतक सुनील घुन्नी भी तिमारपुर थाने का घोषित अपराधी (Wanted Criminal of Timarpur police station) है, जिसकी पिटाई के बाद मौत हो गई. पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है. परिवार का आरोप है कि घटना के बाद से आरोपी और उनका परिवार फरार है और पुलिस जानबूझकर मामले में देरी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप