नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में शाहीन बाग में मतदान करने में मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि वहां चल रहा विरोध प्रदर्शन कई बार उग्र हो जाता है. साथ ही वहां मुख्य मार्ग भी बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है इसके चलते यहां शांतिपूर्ण चुनाव आयोजित करना चुनाव आयोग के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. वहीं इसको लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि शाहीन बाग में योजनाबद्ध तरीके से मतदान कराया जाएगा.
'शांतिपूर्ण मतदान जरूर होगा'
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग बंद हैं इसलिए वैकल्पिक रास्तों से पोलिंग बूथ तक जा सकेंगे. इसके अलावा जहां अधिक जरूरत होगी वहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भी तैनात किए जाएंगे. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने आश्वासन दिया है कि शाहीन बाग में भी और जगह की तरह शांतिपूर्ण मतदान जरूर होगा.
इसके अलावा भी बाकी विधानसभा क्षेत्रों की तरह मतदान केंद्र बनाए जाएंगे साथ ही कहा कि शांतिपूर्वक मतदान हो सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.