ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा में वोटिंग प्रक्रिया जारी

देश के राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डाला. वहीं बीजेपी के सभी विधायकों ने भी अपना वोट डाल दिया है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा में वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा में वोटिंग
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू जारी है. लोकसभा समेत सभी राज्यों के विधानसभाओं में मतदान की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान में दिल्ली विधानसभा में बनाए गए मतदान केंद्र में सबसे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मेरा वोट संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है. राष्ट्रपति किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के राष्ट्रपति होते है.

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा, आप विधायक शिवचरण गोयल, भावना गौड़, विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल, बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने वोट डाल दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में बनाए मतदान केंद्र पर विधायकों का वोट डालने के लिए आने का सिलसिला जारी है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डाला
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डाला

वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित बीजेपी के सभी विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां पर दिल्ली के सभी 70 विधायक वोट डालेंगे. मतदान की प्रक्रिया शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी.

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सभी विधायकों ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सभी विधायकों ने डाला वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए सांसद, विधायक सभी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मैंने भी अपना वोट डाल दिया है उम्मीद करता हूं कि देश को सही और अच्छा राष्ट्रपति मिले.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं एक चुना हुआ प्रतिनिधि हूं सिंगापुर की सरकार ने वर्ल्ड सिटीज समिट में दिल्ली के विकास मॉडल स्वास्थ्य और शिक्षा को विश्व को बताने के लिए बुलाया है. इससे देश का ही पूरे विश्व में मान बढ़ेगा. मैं कोई अपराधी तो हूं नहीं, चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, मुझे क्यों रोका जा रहा है यह समझ से बाहर है.

वहीं जीएसटी की बढ़ी हुई दरों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि रोजमर्रा खाने की चीजों पर दर बढ़ाना ठीक नहीं है. दिल्ली सरकार बढ़ती महंगाई दर के बावजूद लोगों को अपनी कई स्कीम के जरिए राहत दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू जारी है. लोकसभा समेत सभी राज्यों के विधानसभाओं में मतदान की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान में दिल्ली विधानसभा में बनाए गए मतदान केंद्र में सबसे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मेरा वोट संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है. राष्ट्रपति किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के राष्ट्रपति होते है.

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा, आप विधायक शिवचरण गोयल, भावना गौड़, विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल, बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने वोट डाल दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में बनाए मतदान केंद्र पर विधायकों का वोट डालने के लिए आने का सिलसिला जारी है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डाला
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना वोट डाला

वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित बीजेपी के सभी विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली विधानसभा में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां पर दिल्ली के सभी 70 विधायक वोट डालेंगे. मतदान की प्रक्रिया शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी.

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सभी विधायकों ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सभी विधायकों ने डाला वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए सांसद, विधायक सभी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मैंने भी अपना वोट डाल दिया है उम्मीद करता हूं कि देश को सही और अच्छा राष्ट्रपति मिले.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं एक चुना हुआ प्रतिनिधि हूं सिंगापुर की सरकार ने वर्ल्ड सिटीज समिट में दिल्ली के विकास मॉडल स्वास्थ्य और शिक्षा को विश्व को बताने के लिए बुलाया है. इससे देश का ही पूरे विश्व में मान बढ़ेगा. मैं कोई अपराधी तो हूं नहीं, चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, मुझे क्यों रोका जा रहा है यह समझ से बाहर है.

वहीं जीएसटी की बढ़ी हुई दरों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि रोजमर्रा खाने की चीजों पर दर बढ़ाना ठीक नहीं है. दिल्ली सरकार बढ़ती महंगाई दर के बावजूद लोगों को अपनी कई स्कीम के जरिए राहत दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 18, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.