ETV Bharat / city

कोहरे ने थामी रफ्तार, दिल्ली में विजिबिलिटी 0 मीटर - दिल्ली में कोहरे का कहर

दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है. शनिवार की सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक सिमट गई है.

visibility in Delhi zero meter due to fog
कोहरे ने थामी रफ्तार, दिल्ली में विजिबिलिटी 0 मीटर
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:31 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शनिवार की शुरुआत घने कोहरे से हुई है. आलम ये है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक सिमट गई है. सड़क यातायात से लेकर रेल यातायात और हवाई यातायात भी इससे प्रभावित हैं. दिल्ली आने वाली दो दर्जन रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही है. वहीं सड़क पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलाकर रेंगना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट


प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्लीवासियों को मौजूदा समय में सर्दी से थोड़ी राहत मिली हुई है लेकिन कोहरे का क़हर लगातार जारी है. शनिवार को यहाँ का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पालम इलाके में ये ८ डिग्री से भी ज्यादा है. कोहरे का कहर कुछ यूं देखने को मिल रहा है किहवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: दिल्ली आने वाली 2 दर्जन गाड़ियां प्रभावित, यहां जानें स्थिति


मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक़, आगामी दिनों में दिल्ली में इससे भी अधिक कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी जिसके चलते ये 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. अधिकारियों के मुताबिक़ एक तरफ़ जहाँ लोगों को सर्दी का सितम से थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ़ कोहरे का क़हर लगातार हावी होगा.

इससे पहले बीते दिन राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचा. दिल्ली के पीतमपुरा इलाक़े में बीते दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया. दिल्ली के किसी इलाक़े में बारिश दर्ज नहीं की गई जबकि हवा में नमी का स्तर 62 फीसदी से 100 फीसदी तक रहा.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शनिवार की शुरुआत घने कोहरे से हुई है. आलम ये है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक सिमट गई है. सड़क यातायात से लेकर रेल यातायात और हवाई यातायात भी इससे प्रभावित हैं. दिल्ली आने वाली दो दर्जन रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही है. वहीं सड़क पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलाकर रेंगना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट


प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्लीवासियों को मौजूदा समय में सर्दी से थोड़ी राहत मिली हुई है लेकिन कोहरे का क़हर लगातार जारी है. शनिवार को यहाँ का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पालम इलाके में ये ८ डिग्री से भी ज्यादा है. कोहरे का कहर कुछ यूं देखने को मिल रहा है किहवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर: दिल्ली आने वाली 2 दर्जन गाड़ियां प्रभावित, यहां जानें स्थिति


मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक़, आगामी दिनों में दिल्ली में इससे भी अधिक कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी जिसके चलते ये 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. अधिकारियों के मुताबिक़ एक तरफ़ जहाँ लोगों को सर्दी का सितम से थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ़ कोहरे का क़हर लगातार हावी होगा.

इससे पहले बीते दिन राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचा. दिल्ली के पीतमपुरा इलाक़े में बीते दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया. दिल्ली के किसी इलाक़े में बारिश दर्ज नहीं की गई जबकि हवा में नमी का स्तर 62 फीसदी से 100 फीसदी तक रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.