नई दिल्ली: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बिजली के तारों में आग लगने के दौरान एलपीजी सिलेंडर के फटने का वीडियो सामने आया है. सिलेंडर फटने के बाद लगभग 20 फुट दूर तक यह सिलेंडर लट्टू की तरह काफी देर तक घूमता रहा. इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिजली के तारों में लगी आग धीरे-धीरे विकराल रुप ले लेती है. जिससे ऐसा लगता है कि पटाखे और फुलझड़ी जल रही हो. इसी बीच इस आग में एक एलपीजी सिलेंडर अचानक फट जाता है. सिलेन्डर फटने के बाद लट्टू की तरह घूमता हुआ हुआ बहुत दूर तक नजर आता है. यह वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल आग लगने की घटना मंगलवार को कीर्ति नगर इलाके में हुई थी जहां एक दुकान में आग लग लगी और फिर दुकान में रखे 3 एलपीजी सिलेंडर में भी आग लगी और तीनों सिलेंडर फट गए और फिर उसी दौरान ये वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोई इस आग की चपेट में नही आया.