नई दिल्ली: राजधानी के रानी खेड़ा में यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाली दृष्टि बाधित आयुषी को सम्मानित किया गया. गांव वासियों ने बिटिया के लिए स्वागत समारोह किया. बड़ी संख्या में आस पास के लोग पहुंचे. आयुषी को उनकी सफलता के लिए बधाई दी.
इस वर्ष घोषित यूपीएससी के रिजल्ट में 29 साल की आयुषी ने 48 वां स्थान प्राप्त किया है. आयुषी की इस सफलता के बाद समस्त गांव वासियों ने गांव की बेटी आयुषी डबास को सम्मानित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित हुए.
इस सम्मान समारोह के दौरान गांव वाले भी बेहद उत्साहित नजर आए. सभी ने पूरे गर्मजोशी के साथ आयुषी का स्वागत किया. गांव वासियों का मानना है कि गांव के दूसरे बच्चों को भी इनसे प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे बढ़ेंगे.
आपको बता दें कि आयुषी अपने परिवार के साथ दिल्ली के रानी खेड़ा गांव में रहती है. उनके पिता अशोक कुमार सरकारी नौकरी करते हैं. साथ ही आयुषी की मां भी नौकरी करती थी लेकिन आयुषी की तैयारियों को देखते हुए उसने VRS ले लिया और बेटी का पढ़ाई में सहयोग किया.
दृष्टि बाधित होने के बाद भी आयुषी ने इतनी मेहनत की और इतनी अच्छी रैंक प्राप्त की. इसके लिए पूरा गांव खुश है. आयुषी पिछले तीन सालों से पास के ही गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रही थी और साथ में यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप