नई दिल्ली: पिछले कई दशकों से यह क्रम बना हुआ है कि हर विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियां एक बड़ा मुद्दा बनती हैं. इस बार भी विधानसभा चुनाव से काफी पहले यह सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर जैसे ही सकारात्मक खबरें सामने आई, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने इस पर श्रेय लेने की होड़ शुरू कर दी.
इसी क्रम में बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आज जंतर-मंतर पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर खासकर विजय गोयल काफी सक्रिय रहे हैं. शीला दीक्षित के शासनकाल में भी उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था. आज जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विजय गोयल ने उस प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के सम्मान में हम हमेशा मैदान में खड़े हैं.
प्रदर्शन में बीजेपी सांसद भी हुए शामिल
विजय गोयल के साथ इस प्रदर्शन में बीजेपी के दो सांसद भी खड़े दिखे. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने भी इस प्रदर्शन में केजरीवाल सरकार को अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अनधिकृत कॉलोनी वालों के हित में फैसला कर रही है, लेकिन केजरीवाल इस पर झूठा श्रेय ले रहे हैं.
'केजरीवाल बोल रहे हैं झूठ'
हंसराज हंस ने भी कुछ इसी तरह अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. ईटीवी भारत से बतचीत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, 'सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है.'
विजय गोयल ने कहा कि मैं इन कॉलोनियों को अनधिकृत कॉलोनियां, नहीं बल्कि सेल्फमेड कॉलोनी कहता हूं, क्योंकि सरकारों की अनदेखी के कारण लोगों ने यह खुद अपने घर बना लिए और अब उन लोगों को स्थाई करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. विजय गोयल ने कहा कि आज एमसीडी में भी हमारी सरकार है, केंद्र में भी हमारी सरकार है और अगले छह महीने बाद जब हम प्रदेश में भी सरकार बना लेंगे, उसके बाद पूरी तरह से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ न्याय होगा.