ETV Bharat / city

अनधिकृत कॉलोनियों पर श्रेय लेने की होड़! CM केजरीवाल के खिलाफ BJP का हल्लाबोल - विजय गोयल

विजय गोयल के साथ इस प्रदर्शन में बीजेपी के दो सांसद भी शामिल हुए. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने इस प्रदर्शन में केजरीवाल सरकार को अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ विजय गोयल का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कई दशकों से यह क्रम बना हुआ है कि हर विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियां एक बड़ा मुद्दा बनती हैं. इस बार भी विधानसभा चुनाव से काफी पहले यह सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर जैसे ही सकारात्मक खबरें सामने आई, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने इस पर श्रेय लेने की होड़ शुरू कर दी.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ विजय गोयल का प्रदर्शन

इसी क्रम में बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आज जंतर-मंतर पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर खासकर विजय गोयल काफी सक्रिय रहे हैं. शीला दीक्षित के शासनकाल में भी उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था. आज जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विजय गोयल ने उस प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के सम्मान में हम हमेशा मैदान में खड़े हैं.

प्रदर्शन में बीजेपी सांसद भी हुए शामिल

विजय गोयल के साथ इस प्रदर्शन में बीजेपी के दो सांसद भी खड़े दिखे. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने भी इस प्रदर्शन में केजरीवाल सरकार को अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अनधिकृत कॉलोनी वालों के हित में फैसला कर रही है, लेकिन केजरीवाल इस पर झूठा श्रेय ले रहे हैं.

'केजरीवाल बोल रहे हैं झूठ'

हंसराज हंस ने भी कुछ इसी तरह अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. ईटीवी भारत से बतचीत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, 'सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है.'

विजय गोयल ने कहा कि मैं इन कॉलोनियों को अनधिकृत कॉलोनियां, नहीं बल्कि सेल्फमेड कॉलोनी कहता हूं, क्योंकि सरकारों की अनदेखी के कारण लोगों ने यह खुद अपने घर बना लिए और अब उन लोगों को स्थाई करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. विजय गोयल ने कहा कि आज एमसीडी में भी हमारी सरकार है, केंद्र में भी हमारी सरकार है और अगले छह महीने बाद जब हम प्रदेश में भी सरकार बना लेंगे, उसके बाद पूरी तरह से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ न्याय होगा.

नई दिल्ली: पिछले कई दशकों से यह क्रम बना हुआ है कि हर विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियां एक बड़ा मुद्दा बनती हैं. इस बार भी विधानसभा चुनाव से काफी पहले यह सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर जैसे ही सकारात्मक खबरें सामने आई, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने इस पर श्रेय लेने की होड़ शुरू कर दी.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ विजय गोयल का प्रदर्शन

इसी क्रम में बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आज जंतर-मंतर पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर खासकर विजय गोयल काफी सक्रिय रहे हैं. शीला दीक्षित के शासनकाल में भी उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था. आज जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विजय गोयल ने उस प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के सम्मान में हम हमेशा मैदान में खड़े हैं.

प्रदर्शन में बीजेपी सांसद भी हुए शामिल

विजय गोयल के साथ इस प्रदर्शन में बीजेपी के दो सांसद भी खड़े दिखे. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने भी इस प्रदर्शन में केजरीवाल सरकार को अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अनधिकृत कॉलोनी वालों के हित में फैसला कर रही है, लेकिन केजरीवाल इस पर झूठा श्रेय ले रहे हैं.

'केजरीवाल बोल रहे हैं झूठ'

हंसराज हंस ने भी कुछ इसी तरह अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. ईटीवी भारत से बतचीत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, 'सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है.'

विजय गोयल ने कहा कि मैं इन कॉलोनियों को अनधिकृत कॉलोनियां, नहीं बल्कि सेल्फमेड कॉलोनी कहता हूं, क्योंकि सरकारों की अनदेखी के कारण लोगों ने यह खुद अपने घर बना लिए और अब उन लोगों को स्थाई करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. विजय गोयल ने कहा कि आज एमसीडी में भी हमारी सरकार है, केंद्र में भी हमारी सरकार है और अगले छह महीने बाद जब हम प्रदेश में भी सरकार बना लेंगे, उसके बाद पूरी तरह से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ न्याय होगा.

Intro:पिछले कई दशकों से यह क्रम बना हुआ है कि हर विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियां एक बड़ा मुद्दा बनती हैं. इस बार भी विधानसभा चुनाव से काफी पहले यह सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर जैसे ही सकारात्मक खबरें सामने आई, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ने इसपर श्रेय लेने की होड़ शुरू कर दी. इसी क्रम में भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल आज जंतर-मंतर पर पहुंचे केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने.


Body:नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर खासकर विजय गोयल काफी सक्रिय रहे हैं. शीला दीक्षित के शासनकाल में भी उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था. आज जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विजय गोयल ने उस प्रदर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के सम्मान में हम हमेशा मैदान में खड़े हैं.

विजय गोयल के साथ इस प्रदर्शन में भाजपा के दो सांसद भी खड़े दिखे. पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने भी इस प्रदर्शन में केजरीवाल सरकार को अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अनाधिकृत कॉलोनी वालों की हित में फैसला कर रही है, लेकिन केजरीवाल इसपर झूठा श्रेय ले रहे हैं.

हंसराज हंस ने भी कुछ इसी तरह अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. ईटीवी भारत से बतचीत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, 'सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है.' वहीं विजय गोयल ने यहां मौजूद लोगों के साथ नारेबाजी से केजरीवाल पर अपना हमला शुरू किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जैसा कि हर मुद्दे पर करती आई है, इस मुद्दे के साथ भी वही कर रही है और वे इसपर भी झूठा श्रेय ले रहे हैं.

विजय गोयल ने कहा कि मैं इन कॉलोनियों को अनाधिकृत कॉलोनियां, नहीं बल्कि सेल्फमेड कॉलोनी कहता हूं, क्योंकि सरकारों की अनदेखी के कारण लोगों ने यह खुद अपने घर बना लिए और अब उन लोगों को स्थाई करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. विजय गोयल ने कहा कि आज एमसीडी में भी हमारी सरकार है, केंद्र में भी हमारी सरकार है और अगले छह महीने बाद जब हम प्रदेश में भी सरकार बना लेंगे, उसके बाद पूरी तरह से अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ न्याय होगा.


Conclusion:अब देखना यह है कि अनाधिकृत कॉलोनियों पर शुरू हुई राजनीति विधानसभा चुनाव तक कहां तक पहुंचती है और इस पर श्रेय लेने की होड़ में कौन बाजी मारता है.
Last Updated : Jul 25, 2019, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.