नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने के बाहर शनिवार को एक पीड़ित परिवार की तरफ से प्रदर्शन किया गया. परिजनों ने मालवीय नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उनके मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक लड़का साहिल राठौर ने अपने घर की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि वह चिराग दिल्ली से अपने साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था और वह हनी नाम के व्यक्ति की बाइक से टकरा गया. टक्कर होने की वजह से हनी का मोबाइल फोन टूट गया.
परेशान होकर पीड़ित ने उठाया आत्महत्या का कदम
इसके बाद हनी ने मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए साहिल से पैसे मांगे. इसपर हनी से पीड़ित के पिता ने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन की मरम्मत कराने के लिए 62 हजार रूपए नहीं है. इसके बाद हनी ने पीड़ित साहिल राठौर को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अपने घर पर नौकर की तरह काम करने का भी निर्देश दे दिया.
इन सारी बातों को पीड़ित साहिल राठौर बर्दाश्त नहीं कर पाया और वो आत्महत्या करने के लिए चौथी मंजिल की छत से कूद गया. हालांकि पीड़ित साहिल राठौर को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित की हालत बहुत गंभीर है.