नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों की गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने जेल में बंद कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शातिर अपराधी सोनू नेपाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास से चोरी की स्कूटी, दो देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी हाशिम बाबा के लाइफ स्टाइल से प्रभावित होकर उसी की तरह जिंदगी जीना चाहता था.
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि जिलेभर में शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी धरपकड़ शुरू की हुई है, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाने की कोशिश की जा सके.
ये भी पढ़ें : झपटमारी करने वाला गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल जब्त
बीते 11 मार्च को गैंगस्टर हाशिम बाबा के सहयोगी के भजनपुरा इलाके में आने की जानकारी जिले के स्पेशल स्टाफ को मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विनय यादव के नेतृत्व में एएसआई हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल, सुनील, इरफान अहमद, कांस्टेबल श्रवण और अनुज की टीम ने यमुना विहार डिपो के सामने ट्रैप लगाया.
शाम के समय स्कूटी पर सवार एक शख्स भजनपुरा से जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उक्त स्कूटी की जांच करने पर पता लगा कि वह नंद नगरी इलाके से चुराई गई थी. आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई. सोनू कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा का सहयोगी है.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद
पुलिस के मुताबिक सोनू नेपाली हाशिम के जेल में बंद साथियों अनस, अमान और दानिश तिग्गी के लगातार संपर्क में था, जोकि वर्ष 2019 में हुई हत्या के एक मामले में जेल में बंद है.