नई दिल्ली : द्वारका जिले के छावला थाने की पुलिस ने चोरी-सेंधमारी के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान आकाश उर्फ अकड़ी के रूप में हुई है. ये नजफगढ के रोशनपुरा इलाके का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार इसके कब्जे से 5 लाख रुपए की गोल्ड-सिल्वर की ज्वेलरी, 4 मोबाइल फोन और 1 एलपीजी सिलेंडर बरामद किया गया है. इस पर चोरी-सेंधमारी और आर्म्स एक्ट जैसे 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये नजफगढ थाना इलाके का घोषित बैड करेक्टर है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 9 मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी ने बताया कि इलाके में चोरी-सेंधमारी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी राजबीर सिंह लाम्बा और एसएचओ पंकज कुमार की देखरेख में एसआई दुर्गेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों के कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. पुलिस संदिग्ध के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गई. जिसमें उन्हें आरोपी के नजफगढ़ थाना इलाके का बैड करेक्टर होने का पता चला.
जांच में जुटी पुलिस को सूत्रों से आरोपी के बारे में सूचना मिली. जिसमें उन्होंने आरोपी के छावला स्थित पेरणा बस्ती के पास फिर से वारदात को अंजाम देने की नीयत से आने का पता चला. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी करके उसे दबोच लिया. उसके पास से 1 बटनदार चाकू बरामद किया गया.
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोल्ड का 1 नेकलेस, 2 जोड़ी इयररिंग्स, 1 टीका, सिल्वर का 1 एन्क्लेट, 4 मोबाइल फोन और 1 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगालनी शुरू कर दी है.