नई दिल्ली: वसंत कुंज साउथ पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर चोरी की गाड़ियों में ही शराब तस्करी करता था. गाड़ी की चोरी भी खुद ही करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाबी बाग निवासी सुनील (49) के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्या ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए एसएचओ अजय नेगी की देखरेख में थाने की गश्ती टीम इलाके में गश्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को इलाके में एक शराब तस्कर के घूम रहे होने के बारे में पता चला. पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग करने लगी, तो एक्सयूवी में आ रहा आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा.
हालांकि पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके पास गाड़ी के कोई कागज नहीं है और गाड़ी चोरी की है. आरोपी ने सब्ज़ी मंडी इलाके से गाड़ी चुराई थी. वहीं बाद में आरोपी के पास से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई.
जांच के दौरान पता चला कि तस्कर गुरुग्राम अवैध शराब लेने जा रहा था, जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.