ETV Bharat / city

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वैश्य समाज महासम्मेलन का आयोजन, पहुंचे राज्यपाल - दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया. यह सम्मेलन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया.

वैश्य समाज महासम्मेलन का अयोजन
वैश्य समाज महासम्मेलन का अयोजन
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया. देश भर के विभिन्न प्रान्तों से 12 हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेकर संगठन की एकता पर बल दिया. इस सम्मेलन में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया. बता दें कि यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिए भी वैश्य समाज का संदेश माना जा रहा है. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में हर राज्य के प्रतिनिधियाें ने भी भाग लिया. वहीं इसके लिए कोटा से समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे.

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज तक देश भर में उपजी समस्याओं को दूर करने के लिए वैश्य समाज ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. इस समाज में अपने से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है. वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था चलाने में अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रेम की खुशबू फैलाता है और यह समाज जब राजनीति क्षेत्र में उतरेगा तो वहां भी प्रेम और प्यार की खुशबू फैलाएगा.

वैश्य समाज महासम्मेलन का अयोजन
वहीं सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राज्य में वैश्य समाज के योगदान को अतुलनीय बताया. उन्होंने कहा कि पहाड़ी, बीहड़ इलाकों में जहां लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं, वहां वैश्य समाज के लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों की आवश्यकता की पूर्ति की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि हर क्षेत्र में वैश्य समाज के लोगों के कारण सिक्किम वासियों का जीवन सरल सुगम बना है. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बताया कि वह वैश्य समाज को जितना सबल माना जाता है उतना नहीं है. 80% लोग सामान्य और गरीब है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद सभी वैश्य समाज की एकता को दिखाना है.

नई दिल्ली: तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया. देश भर के विभिन्न प्रान्तों से 12 हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेकर संगठन की एकता पर बल दिया. इस सम्मेलन में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया. बता दें कि यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिए भी वैश्य समाज का संदेश माना जा रहा है. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में हर राज्य के प्रतिनिधियाें ने भी भाग लिया. वहीं इसके लिए कोटा से समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे.

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज तक देश भर में उपजी समस्याओं को दूर करने के लिए वैश्य समाज ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. इस समाज में अपने से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है. वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था चलाने में अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रेम की खुशबू फैलाता है और यह समाज जब राजनीति क्षेत्र में उतरेगा तो वहां भी प्रेम और प्यार की खुशबू फैलाएगा.

वैश्य समाज महासम्मेलन का अयोजन
वहीं सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राज्य में वैश्य समाज के योगदान को अतुलनीय बताया. उन्होंने कहा कि पहाड़ी, बीहड़ इलाकों में जहां लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं, वहां वैश्य समाज के लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों की आवश्यकता की पूर्ति की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि हर क्षेत्र में वैश्य समाज के लोगों के कारण सिक्किम वासियों का जीवन सरल सुगम बना है. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बताया कि वह वैश्य समाज को जितना सबल माना जाता है उतना नहीं है. 80% लोग सामान्य और गरीब है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद सभी वैश्य समाज की एकता को दिखाना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.