नई दिल्ली: तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया. देश भर के विभिन्न प्रान्तों से 12 हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेकर संगठन की एकता पर बल दिया. इस सम्मेलन में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया. बता दें कि यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिए भी वैश्य समाज का संदेश माना जा रहा है. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में हर राज्य के प्रतिनिधियाें ने भी भाग लिया. वहीं इसके लिए कोटा से समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज तक देश भर में उपजी समस्याओं को दूर करने के लिए वैश्य समाज ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. इस समाज में अपने से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है. वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था चलाने में अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रेम की खुशबू फैलाता है और यह समाज जब राजनीति क्षेत्र में उतरेगा तो वहां भी प्रेम और प्यार की खुशबू फैलाएगा.