ETV Bharat / city

उत्तम नगर: हथियार लेकर घूम रहे संदिग्ध शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट - संदिग्ध शख्स

उत्तम नगर थाना पैट्रोलिंग टीम ने अवैध हथियार लिए घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी उत्तम नगर इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.

Uttam Nagar Police arrested suspect man carrying illegal weapon
उत्तम नगर दिल्ली पुलिस द्वारका दिल्ली क्राइम न्यूज अवैध हथियार संदिग्ध शख्स पुलिस पैट्रोलिंग
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पेट्रोलिंग टीम ने अवैध हथियार के दम पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ काकू के रूप में हुई है. आरोपी उत्तम नगर का ही रहने वाला है.

आरोपी पर आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज
डीसीपी के अनुसार इलाके में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखने और अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए एसीपी डाबड़ी विजेंद्र सिंह की देखरेख में उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार, हेड कांस्टेबल गोपाल और कांस्टेबल अजय इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

उसी दौरान पुलिस टीम को बदमाश काकू के बारे में इंफॉर्मेशन मिली. जानकारी के मुताबिक आरोपी रात के समय संदिग्ध परिस्थिति में इधर-उधर घूम रहा था.

शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी

पुलिस टीम ने उसके पास पहुंच कर जब उससे बाहर घूमने का कारण पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी के पास हथियार मिलने के बाद पुलिस टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काकू के ऊपर पहले से ही चोरी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पेट्रोलिंग टीम ने अवैध हथियार के दम पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ काकू के रूप में हुई है. आरोपी उत्तम नगर का ही रहने वाला है.

आरोपी पर आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज
डीसीपी के अनुसार इलाके में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखने और अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए एसीपी डाबड़ी विजेंद्र सिंह की देखरेख में उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार, हेड कांस्टेबल गोपाल और कांस्टेबल अजय इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

उसी दौरान पुलिस टीम को बदमाश काकू के बारे में इंफॉर्मेशन मिली. जानकारी के मुताबिक आरोपी रात के समय संदिग्ध परिस्थिति में इधर-उधर घूम रहा था.

शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी

पुलिस टीम ने उसके पास पहुंच कर जब उससे बाहर घूमने का कारण पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी के पास हथियार मिलने के बाद पुलिस टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काकू के ऊपर पहले से ही चोरी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.