नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पेट्रोलिंग टीम ने अवैध हथियार के दम पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ काकू के रूप में हुई है. आरोपी उत्तम नगर का ही रहने वाला है.
उसी दौरान पुलिस टीम को बदमाश काकू के बारे में इंफॉर्मेशन मिली. जानकारी के मुताबिक आरोपी रात के समय संदिग्ध परिस्थिति में इधर-उधर घूम रहा था.
शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी
पुलिस टीम ने उसके पास पहुंच कर जब उससे बाहर घूमने का कारण पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी के पास हथियार मिलने के बाद पुलिस टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काकू के ऊपर पहले से ही चोरी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.