नई दिल्ली/लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजधानी में आयोजित 'व्यवस्था बदलो रैली' में चुनावी बिगुल फूंका. स्मृति उपवन आशियाना के मैदान में आयोजित रैली में केजरीवाल ने योगी सरकार पर सहित सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही केजरीवाल ने कई घोषणाएं भी कीं.
केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल तक योगी जी ने कोई काम नहीं करवाया. अब जनता के खून पसीने की कमाई को विज्ञापन में पानी की तरह बहा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की अगर अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, मुफ्त बिजली, रोजगार जैसी सुविधाएं चाहिए तो एक बार उन्हें उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका दें. केजरीवाल ने कहा कि जनता ने भाजपा, सपा, कांग्रेस से लेकर बसपा तक सभी को मौका दिया है.
आम आदमी पार्टी को भी एक बार मौका देकर देखें. उन्होंने वादा किया कि अगर 5 साल में काम नहीं किया तो दोबारा वोट मांगने भी नहीं आऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ कब्रिस्तान और श्मशान बनवाएं. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और आपके परिवार के लिए अच्छे अस्पताल बनाऊंगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली में केजरीवाल के होर्डिंग्स नहीं मिलते योगी जी के मिलते हैं. पूरे दिल्ली में दिल्ली सरकार 106 और योगी जी के 800 से ज्यादा होर्डिंग्स हैं. जनता की खून कमाई का पैसा जो टैक्स के रूप में लिया गया, उसे योगी सरकार ने इश्तिहार बाजी में बर्बाद किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जितना ज्यादा पढ़ता हूं, उतना ही ज्यादा उनसे सीखता हूं.उस समय अंग्रेजों के राज में वह लंदन और अमेरिका से दो-दो पीएचडी लेकर आए. आज भी लंदन और अमेरिका से पीएचडी लाना बहुत मुश्किल है लेकिन, अंबेडकर अमेरिका और लंदन से दो-दो डिग्री लेकर आए. क्या इंसान थे. उन्होंने मास्टर्स में 62 विषयों में पढ़ाई की. वह समझ गए थे कि समाज को बराबरी तभी मिलेगी जब हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी. उनका सपना था कि इस देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. आज 70 साल बाद भी हम वो सपना पूरा नहीं कर पाए हैं. केजरीवाल बोले, ' मैंने कसम खाई है कि मैं उस सपने को पूरा करूंगा.'
पढ़ें: दिल्ली में तीन दिन में बढ़े कोरोना के तीन गुना केस, केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार
केजरीवाल का यूपी की जनता से कहा कि अगर उत्तर प्रदेश वालों को अच्छे स्कूल चाहिए तो एक मौका आम आदमी पार्टी को दें. अगर खराब स्कूल चाहिए तो योगी को ही वोट देना. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 35 लाख परिवारों के जीरो बिजली का बिल और 24 घंटे की बिजली आती है. अब उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल जीरो चाहिए तो केजरीवाल को वोट दें. यह योगी से तो ना हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही
केजरीवाल ने कहा कि 'योगी, सपा और कांग्रेस ने नौकरी नहीं दी लेकिन दो हम नौकरी देंगे. मैं यह हवा में नहीं कह रहा हैं, दिल्ली में 10,00,000 लोगों को नौकरी देकर आ रहा हूं. बेरोजगार रहना है तो योगी जी को वोट देना, नौकरी चाहिए तो केजरीवाल को वोट देना.' केजरीवाल ने कहा कि अगर आप की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को रामलला के दर्शन और अजमेर शरीफ भी ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि 18 साल और उससे ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 खाते में भेजे जाएंगे.