ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार को कोरोना से जंग के लिए दिए 277 करोड़ रुपये: जी किशन रेड्डी - सुंदर नगरी के रैपिड एंटीजन टेस्ट.

जी किशन रेड्डी ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग के लिए केंद्र सरकार ने दक्षिणी कोरिया से 6 लाख टेस्टिंग किट खरीदी है. इसमें से 50,000 टेस्टिंग किट हम दिल्ली को उपलब्ध करा चुके हैं और प्रतिदिन 15000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.

Union Minister of State for Home Kishan Reddy said 277 crores given to Delhi government for war from Corona
दिल्ली सरकार को कोरोना से जंग के लिए दिए 277 करोड़ रुपए : जी किशन रेड्डी
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:59 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अशोक नगर एवं सुंदर नगरी के रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया और टेस्टिंग में लगे पैरा मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाया.

अशोक नगर एवं सुंदर नगरी के रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का दौरा

निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार इससे निपटने के लिए पहले दिन से ही हरसंभव प्रयास कर रही है. दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और देश की राजधानी भी है. इसलिए यहां विशेष इंतजाम करना राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार का भी दायित्व है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण और महामारी की रोकथाम में हो रहे प्रयासों में कमी को देखते हुए स्वयं दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के लोगों को महामारी से बचाने के लिए बीड़ा उठाया है. उसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नियमित रूप से अधिकारियों से बात कर राहत कार्यों में आने वाली रुकावट को दूर कर रहे हैं और उसी व्यवस्था को देखने के लिए हम लोग दिल्ली के सेंटरों पर जाकर स्वयं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.



दक्षिणी कोरिया से खरीदी गईं 6 लाख टेस्टिंग किट

जी किशन रेड्डी ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग के लिए केंद्र सरकार ने दक्षिणी कोरिया से 6 लाख टेस्टिंग किट खरीदी है. इसमें से 50,000 टेस्टिंग किट हम दिल्ली को उपलब्ध करा चुके हैं और प्रतिदिन 15000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स के लिए 7 लाख 32 हजार 439 एन-95 मास्क, 4 लाख 41 हजार 390 पीपीई किट्स, 2 लाख 50 हजार हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन की गोलियां उपलब्ध कराने के साथ ही 18 सरकारी, 25 प्राइवेट टेस्टिंग लैब को मंजूरी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोना सहायता के रूप में 277 करोड़ रुपये की सहायता की गई है. उन्होंने कहा कि यह महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.


आदेश गुप्ता ने कहा- भाजपा कर रही मदद

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि निरंतर बद से बदतर हो रही दिल्ली की हालत में सुधार लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की ओर से मोदी सरकार से बार-बार निवेदन किया गया. इस पर मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार को महामारी से निपटने के लिए हर संभव सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने लोगों को राशन, भोजन, कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा, मास्क और सैनिटाइजर जैसे सामान वितरित कर रहे हैं. यह मदद आगे भी जारी रहेगी.

तिवारी बोले- केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ सकते दिल्ली

पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को हर काम में राजनीति की गुंजाइश पैदा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने की आदत सी पड़ गई है. यही कारण है कि महामारी के दौरान भी अपनी आदत से मजबूर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार का ध्यान महामारी की रोकथाम से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कभी केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में दिया गया राशन जनता तक ईमानदारी से नहीं पहुंचाते हैं तो कभी ऐसे आदेश जारी कर रहे हैं जो न सिर्फ कोरोना वायरस को बढ़ाने बल्कि दिल्ली में बड़ी जनहानि होने का खतरा उत्पन्न कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि दिल्ली को अब अरविंद केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. इस अवसर पर नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, विधायक जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी, सह-प्रमुख आनंद त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी सहित दिल्ली पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अशोक नगर एवं सुंदर नगरी के रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया और टेस्टिंग में लगे पैरा मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाया.

अशोक नगर एवं सुंदर नगरी के रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का दौरा

निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार इससे निपटने के लिए पहले दिन से ही हरसंभव प्रयास कर रही है. दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और देश की राजधानी भी है. इसलिए यहां विशेष इंतजाम करना राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार का भी दायित्व है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण और महामारी की रोकथाम में हो रहे प्रयासों में कमी को देखते हुए स्वयं दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के लोगों को महामारी से बचाने के लिए बीड़ा उठाया है. उसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नियमित रूप से अधिकारियों से बात कर राहत कार्यों में आने वाली रुकावट को दूर कर रहे हैं और उसी व्यवस्था को देखने के लिए हम लोग दिल्ली के सेंटरों पर जाकर स्वयं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.



दक्षिणी कोरिया से खरीदी गईं 6 लाख टेस्टिंग किट

जी किशन रेड्डी ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग के लिए केंद्र सरकार ने दक्षिणी कोरिया से 6 लाख टेस्टिंग किट खरीदी है. इसमें से 50,000 टेस्टिंग किट हम दिल्ली को उपलब्ध करा चुके हैं और प्रतिदिन 15000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स के लिए 7 लाख 32 हजार 439 एन-95 मास्क, 4 लाख 41 हजार 390 पीपीई किट्स, 2 लाख 50 हजार हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन की गोलियां उपलब्ध कराने के साथ ही 18 सरकारी, 25 प्राइवेट टेस्टिंग लैब को मंजूरी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोना सहायता के रूप में 277 करोड़ रुपये की सहायता की गई है. उन्होंने कहा कि यह महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.


आदेश गुप्ता ने कहा- भाजपा कर रही मदद

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि निरंतर बद से बदतर हो रही दिल्ली की हालत में सुधार लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की ओर से मोदी सरकार से बार-बार निवेदन किया गया. इस पर मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार को महामारी से निपटने के लिए हर संभव सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने लोगों को राशन, भोजन, कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा, मास्क और सैनिटाइजर जैसे सामान वितरित कर रहे हैं. यह मदद आगे भी जारी रहेगी.

तिवारी बोले- केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ सकते दिल्ली

पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को हर काम में राजनीति की गुंजाइश पैदा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने की आदत सी पड़ गई है. यही कारण है कि महामारी के दौरान भी अपनी आदत से मजबूर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार का ध्यान महामारी की रोकथाम से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कभी केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में दिया गया राशन जनता तक ईमानदारी से नहीं पहुंचाते हैं तो कभी ऐसे आदेश जारी कर रहे हैं जो न सिर्फ कोरोना वायरस को बढ़ाने बल्कि दिल्ली में बड़ी जनहानि होने का खतरा उत्पन्न कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि दिल्ली को अब अरविंद केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. इस अवसर पर नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, विधायक जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी, सह-प्रमुख आनंद त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी सहित दिल्ली पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.