नई दिल्ली: प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ललित कला अकादमी के रविंद्र भवन परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान मंत्री ने बरगद, पीपल, अशोक, आंवला, नीम आदि जैसे पौधे रोपित किए. इस दौरान संस्कृति मंत्रालय के सचिव आनंद कुमार और संयुक्त सचिव निरुपमा कोतूरू और ललित कला अकादमी के सचिव रविंद्र कुमार खंडूजा, साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवासराव और संगीत नाटक अकादमी की सचिव रीता स्वामी चौधरी भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए.
'मंत्रालय ने लगाए अब तक 13000 से ज्यादा पौधे'
पौधारोपण के बाद मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा अति आवश्यक है. यह प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी प्रकृति तो बचाने के लिए आगे आए. इसलिए संस्कृति मंत्रालय इन दिनों पौधारोपण कार्यक्रम को संकल्प दिवस के रूप में मना रहा है. यह केवल एक अभियान नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसके अंतर्गत हमने 15 दिनों में 13000 से अधिक पौधे लगाए हैं.
लोगों को पौधे लगाने का दिया संदेश
इसके साथ ही मंत्री ने सभी लोगों को संदेश दिया कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को बचाएं और इसे केवल एक अभियान ना समझते हुए अपनी जिम्मेदारी समझें. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के हर एक व्यक्ति को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम सुरक्षित वातावरण देकर जाएं.