नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस (Delhi Police Foundation Day) के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस के शाहदरा थाने की नयी बिल्डिंग का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना मौजूद रहे. गृह मंत्री के वर्चुअल उद्घाटन के बाद शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने थाना परिसर में फीता काटा और शीलापट का लोकार्पण किया. इस मौके पर शाहदरा जिला के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
अमित शाह ने किया शाहदरा थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन शाहदरा थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि शाहदरा थाने की तीन मंजिला नए बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है. बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया.इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना मौजूद रहे. शहादरा थाना परिसर में शाहादरा थाने के अलावा शाहदरा सब डिवीजन का एसीपी कार्यालय और शहादरा जिले का साइबर थाना भी है. डीसीपी ने बताया कि थाना परिसर में टाइप 2 और टाइप 3 का क्वार्टर भी बनाया गया है. डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों की सुरक्षा के साथ सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने रोहिणी डीसीपी कार्यालय का किया उद्घाटन