ETV Bharat / city

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक AIIMS में भर्ती - रमेश पोखरियाल निशंक AIIMS में भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
ramesh pokhriyal nishank
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 3:27 PM IST

12:11 June 01

पोस्ट कोविड समस्याओं (post covid complications) की वजह से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया. वे Post covid complications से जूझ रहे थे. 


मिली जानकारी के मुताबिक, AIIMS अस्पताल में मेडिसिन हेड और कोविड इंचार्ज डॉक्टर नीरज निश्चल की निगरानी में मंत्री रमेश पोखरियाल को रखा गया है. इस वक्त वे अस्पताल के वार्ड-4 के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ कॉम्प्लिकेशन होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर करनी थी घोषणा

बता दें सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर 23 मई को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के बाद आज मंगलवार सुबह मंत्री रमेश पोखरियाल 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे, लेकिन उससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

निशंक (61 वर्ष) ने कहा था कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं. मंत्री ने ट्वीट किया था, आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुष्टि हुई है. मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं. आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें.

12:11 June 01

पोस्ट कोविड समस्याओं (post covid complications) की वजह से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया. वे Post covid complications से जूझ रहे थे. 


मिली जानकारी के मुताबिक, AIIMS अस्पताल में मेडिसिन हेड और कोविड इंचार्ज डॉक्टर नीरज निश्चल की निगरानी में मंत्री रमेश पोखरियाल को रखा गया है. इस वक्त वे अस्पताल के वार्ड-4 के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ कॉम्प्लिकेशन होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर करनी थी घोषणा

बता दें सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर 23 मई को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के बाद आज मंगलवार सुबह मंत्री रमेश पोखरियाल 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे, लेकिन उससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

निशंक (61 वर्ष) ने कहा था कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं. मंत्री ने ट्वीट किया था, आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुष्टि हुई है. मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं. आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें.

Last Updated : Jun 1, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.