नई दिल्लीः पीतमपुरा के PU ब्लॉक स्थित भगवान के मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two thieves arrested for stealing in Pitampura temple) कर लिया है. इसमें एक महिला चोर भी शामिल है. दोनों चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस टीम ने चोरी किए गए माल भी बरामद कर लिया है. चोरी करते वक्त महिला और उसके साथी चोर का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आसानी से चोरों को दबोच लिया.
उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव थाना इलाके के पीतमपुरा स्थित PU ब्लॉक में मंगलवार सुबह भगवान के मंदिर में एक महिला और उसके पुरुष साथी दीवार फांदकर घुस आए, जिन्होंने मंदिर में भगवान के सिर पर लगे मुकुट, चांदी के छत्र, धातु के बर्तन सहित महंगे सामान पर हाथ साफ किया.
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों की पहचान हैदरपुर झुग्गी निवासी राजकुमार (25) और कोमल (19) के तौर पर हुई है. साथ ही पुलिस टीम ने इनके साथी फरमान नाम के एक रिसीवर को भी मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी का सामान इनसे खरीदा था. पुलिस टीम ने पीतल के दो लड्डू गोपाल, 11 चांदी के छत्र, तीन चांदी के मुकुट, दो तांबे के कलश, पीतल की दो जो और एक लैंप बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः मंदिर में प्रार्थना करने और माफी मांगने के बाद दानपात्र लेकर फरार हुआ चोर
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह अपने नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. वह नशे के आदी हैं और चोरी के सामान को बेचकर जो पैसा मिलता था, उससे अपनी नशापूर्ति की लत को पूरा करते थे.