नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग में दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. वहीं इन कोर्सेज के शुरू होने पर पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने बताया कि डेटा एनालिटिक्स और कंस्यूमर अवेयरनेस एंड एजुकेशन कोर्स कॉलेज में शुरू किये गए हैं जो कि डिप्लोमा कोर्स हैं और पूरी तरह जॉब ओरिएंटेड है.
PGDAV इवनिंग में शुरू होंगे दो नए डिप्लोमा कोर्स
वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि यूजीसी की नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क स्कीम के तहत कॉलेज में दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य कोर्स की तरह कोर्स 3 साल का नहीं होगा क्योंकि यह डिप्लोमा कोर्स है यानी शार्ट टर्म कोर्स जिसे करके छात्रों के लिए मार्किट के क्षेत्र में रोजगार के कई विकल्प खुल जाएंगे.
'जॉब ओरिएंटेड कोर्स होगा'
वहीं उन्होंने बताया कि ये दोनों कोर्स पूरी तरह से जॉब ओरिएंटेड हैं. साथ ही कहा कि इस कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र या जो फाइनल ईयर पास कर चुके हैं वो छात्र इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. वहीं डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि इन कोर्स में निर्धारित सीटों पर ही दाखिला लिया जाएगा. साथ ही कहा कि दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे इसको लेकर एक विशेष कमिटी का भी गठन किया जाएगा.