नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने झपटमारी के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है, जिनके पास से पीड़ित व्यक्ति से छीना गया कैश बरामद किया गया है.
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, एएसआई कृष्ण कुमार सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को पेट्रोलिंग के दौरान मोबाइल और कैश छीने जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह तुरंत नारायणा इलाके में घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पीड़ित सतेंद्र ने उन्हें बताया कि दो युवक उसका मोबाइल और रुपये छीन कर फरार हो गए हैं.
दोनों के पास से पीड़ित से छीना गया 1000 रुपये बरामद
इसके बाद मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने संभावित रास्ते पर दोनों की तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद दोनों युवक पुलिस की पकड़ में आ गए, जिनके पास से 1000 रुपये बरामद कर लिया गया. पुलिस को पता लगा कि दोनों नाबालिग है, जिसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए नारायणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.