नई दिल्ली : मुंडका थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान झज्जर, हरियाणा के सोहित और घेवरा गांव दिल्ली के रविन्द्र के रूप में हुई है.
आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, 17 और 18 मार्च के बीच की रात मुंडका थाना के कॉन्स्टेबल सोनू और आकाश की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान जब वो टिकरी कलां के पीवीसी रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंचे, तो उनकी नजर एक बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो पर पड़ी.
शक के आधार पर जब उसे रोका गया, तो उसमें पिछली सीट पर दो लोग सवार थे, जिनके पास काले और सफेद रंग के दो बैग थे. पुलिस ने जब उन्हें जांच के लिए ऑटो से उतारा, तभी मौके का फायदा उठा कर ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने जब दोनों बैग की तलाशी ली, तो उसमें से अवैध शराब की 150 क्वार्टर बोतलें बरामद की गईं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब को जब्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो घेवरा गांव की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. होली और ड्राई डे को देखते हुए उन्होंने हरियाणा से शराब लाकर, ऊंची कीमत पर बेचने की योजना बनाई थी. इसी उद्देश्य से वो शराब की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
होली पर बेचने वाले थे अवैध शराब, गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो होली और ड्राई डे को देखते हुए हरियाणा से शराब लाकर ऊंची कीमत पर दिल्ली में बेचने वाले थे.
नई दिल्ली : मुंडका थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान झज्जर, हरियाणा के सोहित और घेवरा गांव दिल्ली के रविन्द्र के रूप में हुई है.
आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, 17 और 18 मार्च के बीच की रात मुंडका थाना के कॉन्स्टेबल सोनू और आकाश की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान जब वो टिकरी कलां के पीवीसी रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंचे, तो उनकी नजर एक बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो पर पड़ी.
शक के आधार पर जब उसे रोका गया, तो उसमें पिछली सीट पर दो लोग सवार थे, जिनके पास काले और सफेद रंग के दो बैग थे. पुलिस ने जब उन्हें जांच के लिए ऑटो से उतारा, तभी मौके का फायदा उठा कर ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने जब दोनों बैग की तलाशी ली, तो उसमें से अवैध शराब की 150 क्वार्टर बोतलें बरामद की गईं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब को जब्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो घेवरा गांव की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. होली और ड्राई डे को देखते हुए उन्होंने हरियाणा से शराब लाकर, ऊंची कीमत पर बेचने की योजना बनाई थी. इसी उद्देश्य से वो शराब की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.