ETV Bharat / city

IPL में सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार, 10 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:45 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने IPL में सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच की जा रही है.

बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप
बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 10 मोबाइल फोन एक लैपटॉप बरामद किया है.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 16 अप्रैल को शाम के समय पुलिस टीम को सूचना मिली कि शास्त्री नगर इलाके में एक मकान के अंदर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी अधिकारियों के साथ सांझा की और टीम का गठन किया गया. सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने रात करीब 10:00 बजे मकान में रेड की और वहां से दो आरोपियों ईशु अग्रवाल (26) और सुमित सिंह (26) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 10 मोबाइल फोन ओर एक लैपटॉप बरामद किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सराय रोहिल्ला थाने में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए का सट्टा लगाया हुआ था और वीएम बॉक्स एप मनी लांड्रिंग के तहत पैसों की ट्रांजैक्शन की गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. जबकि, गिरफ्तार किया गया आरोपी सुमित सिंह एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करता है, जो जल्द पैसा कमाने के चक्कर में सट्टा लगाने का भी काम करता था.

इसे भी पढ़ें: हर्ष विहार पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 10 मोबाइल फोन एक लैपटॉप बरामद किया है.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 16 अप्रैल को शाम के समय पुलिस टीम को सूचना मिली कि शास्त्री नगर इलाके में एक मकान के अंदर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी अधिकारियों के साथ सांझा की और टीम का गठन किया गया. सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने रात करीब 10:00 बजे मकान में रेड की और वहां से दो आरोपियों ईशु अग्रवाल (26) और सुमित सिंह (26) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 10 मोबाइल फोन ओर एक लैपटॉप बरामद किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सराय रोहिल्ला थाने में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए का सट्टा लगाया हुआ था और वीएम बॉक्स एप मनी लांड्रिंग के तहत पैसों की ट्रांजैक्शन की गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. जबकि, गिरफ्तार किया गया आरोपी सुमित सिंह एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करता है, जो जल्द पैसा कमाने के चक्कर में सट्टा लगाने का भी काम करता था.

इसे भी पढ़ें: हर्ष विहार पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.