नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 650 रुपये, नकली आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत एक पर्स भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम जोनापुर दिल्ली और विनोद निवासी मंडी गांव नई दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी विनोद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर (South Delhi DCP Benita Mary Jaker) ने बताया कि 17 दिसंबर की दरमियानी रात को थाना फतेहपुर बेरी में लूट की घटना की PCR कॉल आई. जानकारी मिलते ही ASI महेंद्र कुमार अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ के दौरान पीड़ित ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे जब काम से लौट रहा था, तभी अचानक दो अज्ञात लोगों ने आकर उसे पीटना शुरू कर दिया और रुपयों से भरा पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस और मेट्रो कार्ड लेकर भाग गई. शिकायतकर्ता की शिकायत पर फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को भागते हुए एसीपी विनोद नारंग ने फतेहपुर बेरी थाने के SHO समीर झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में SI राकेश कुमार ASI महेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, कॉन्स्टेबल विजेंदर, चौधरी गुरप्रीत और महावीर को शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें: महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो स्नैचर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर गहन विश्लेषण किया गया. पीड़ित से भी अपराधियों और घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की गई. टीम के प्रयासों के बाद सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी भागते हुए नजर आए आरोपियों की तस्वीर को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म में साझा किया गया. स्थानीय खुफिया मानव जानकारी को विकसित किया गया. तकनीकी निगरानी के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर एक छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप