नई दिल्ली : IPL खेलने की चाहत रखने वाले दो युवक अपराधी बन बैठे. उन्होंने पहाड़गंज के उस घर में चोरी को अंजाम दिया, जहां उनमें से एक शख्स ट्यूशन पढ़ाता था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से उनकी साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने मोहम्मद कैफ और धीरज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 23.75 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, बीते 26 अप्रैल को पहाड़गंज थाने में चोरी की एक कॉल आई थी. इस कॉल पर ASI मुकेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चित्रगुप्त रोड स्थित इस फ्लैट में शामली चौधरी नामक महिला उन्हें मिली. उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में 24.50 लाख रुपये नकद रखे हुए थे. दरवाजे का ताला तोड़कर यह रकम अलमारी से चोरी की गई है. उनकी शिकायत पर सेंधमारी का मामला दर्ज किया गया. दिनदहाड़े हुई इस सेंधमारी को ध्यान में रखते हुए सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, ASI अभय राज, मुकेश चंद और हवलदार राजवीर की टीम ने छानबीन शुरू की.
पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. इस दौरान उन्होंने आरकेआश्रम मेट्रो स्टेशन तक लगे हुए सभी CCTV कैमरे की फुटेज देखा. उन्होंने इसमें देखा कि एक संदिग्ध बाइक इन फ्लैटों की तरफ जा रही है. इस बाइक का नंबर उन्हें मिल गया. बाइक की छानबीन की गई तो वह मोहम्मद हसन के नाम पर पंजीकृत थी. उसने बताया कि मोहम्मद कैफ के पास यह बाइक घटना के समय थी. मोहम्मद कैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त धीरज कुमार ने उसे वारदात के लिए मौके पर बाइक, हेलमेट और बैग लेकर बुलाया था.
वह आरकेआश्रम मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा जहां उसे धीरज कुमार मिला. वहां उसने उसे एक बैग और हेलमेट दिया. यहां पर उसने हेलमेट से अपना चेहरा ढका और बाइक से चोरी करने गया. इस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वह बाइक से लौट आया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने धीरज को भी गिरफ्तार कर लिया. उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली. इनके पास से 23.75 लाख रुपये नगद बरामद हो गए हैं. यह रकम धीरज ने दोस्त की मां के पास पालम कुंज स्थित घर में रखी थी. आरोपी धीरज ने अपने दोस्त की मां को यह बताया नहीं था कि उसमें पैसे रखे हुए हैं. पुलिस के पहुंचने पर महिला ने यह बैग उनके हवाले कर दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में आरोपी धीरज ने पुलिस को बताया कि वह इस घर में ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता था. उसे पता था कि घर की अलमारी में मोटी रकम रखी हुई है. इसलिए उसने अपने दोस्त मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और वह आईपीएल में खेलने का सपना लेकर तैयारी कर रहे थे.
IPL खेलने की चाहत में बन बैठे अपराधी, 24 लाख की चोरी में हुए गिरफ्तार
26 अप्रैल को पहाड़गंज थाने में चोरी की एक कॉल आई थी. इस कॉल पर ASI मुकेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चित्रगुप्त रोड स्थित इस फ्लैट में शामली चौधरी नामक महिला उन्हें मिली. उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में 24.50 लाख रुपये नकद रखे हुए थे. दरवाजे का ताला तोड़कर यह रकम अलमारी से चोरी की गई है. उनकी शिकायत पर सेंधमारी का मामला दर्ज किया गया.
नई दिल्ली : IPL खेलने की चाहत रखने वाले दो युवक अपराधी बन बैठे. उन्होंने पहाड़गंज के उस घर में चोरी को अंजाम दिया, जहां उनमें से एक शख्स ट्यूशन पढ़ाता था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से उनकी साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने मोहम्मद कैफ और धीरज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 23.75 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, बीते 26 अप्रैल को पहाड़गंज थाने में चोरी की एक कॉल आई थी. इस कॉल पर ASI मुकेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चित्रगुप्त रोड स्थित इस फ्लैट में शामली चौधरी नामक महिला उन्हें मिली. उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में 24.50 लाख रुपये नकद रखे हुए थे. दरवाजे का ताला तोड़कर यह रकम अलमारी से चोरी की गई है. उनकी शिकायत पर सेंधमारी का मामला दर्ज किया गया. दिनदहाड़े हुई इस सेंधमारी को ध्यान में रखते हुए सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, ASI अभय राज, मुकेश चंद और हवलदार राजवीर की टीम ने छानबीन शुरू की.
पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. इस दौरान उन्होंने आरकेआश्रम मेट्रो स्टेशन तक लगे हुए सभी CCTV कैमरे की फुटेज देखा. उन्होंने इसमें देखा कि एक संदिग्ध बाइक इन फ्लैटों की तरफ जा रही है. इस बाइक का नंबर उन्हें मिल गया. बाइक की छानबीन की गई तो वह मोहम्मद हसन के नाम पर पंजीकृत थी. उसने बताया कि मोहम्मद कैफ के पास यह बाइक घटना के समय थी. मोहम्मद कैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त धीरज कुमार ने उसे वारदात के लिए मौके पर बाइक, हेलमेट और बैग लेकर बुलाया था.
वह आरकेआश्रम मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा जहां उसे धीरज कुमार मिला. वहां उसने उसे एक बैग और हेलमेट दिया. यहां पर उसने हेलमेट से अपना चेहरा ढका और बाइक से चोरी करने गया. इस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वह बाइक से लौट आया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने धीरज को भी गिरफ्तार कर लिया. उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली. इनके पास से 23.75 लाख रुपये नगद बरामद हो गए हैं. यह रकम धीरज ने दोस्त की मां के पास पालम कुंज स्थित घर में रखी थी. आरोपी धीरज ने अपने दोस्त की मां को यह बताया नहीं था कि उसमें पैसे रखे हुए हैं. पुलिस के पहुंचने पर महिला ने यह बैग उनके हवाले कर दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में आरोपी धीरज ने पुलिस को बताया कि वह इस घर में ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता था. उसे पता था कि घर की अलमारी में मोटी रकम रखी हुई है. इसलिए उसने अपने दोस्त मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और वह आईपीएल में खेलने का सपना लेकर तैयारी कर रहे थे.