नई दिल्ली : घोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया. हेड क्वॉर्टर एसडीएम ने यह जागरूकता अभियान चलाया है. स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. तेजी से मौसम में बदलाव और भीषण गर्मी के साथ ही बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इस अभियान के तहत हरियाली बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया.
जलशक्ति अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ने जगह-जगह वृक्षारोपण व जल संचयन के प्रति लोगों को जागरूक किया. उत्तर-पूर्वी जिले में यमुना विहार सी 1 ब्लॉक में स्थित सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय नम्बर 1 व यमुना विहार ब्लॉक सी 6 में एसडीएम विक्रम बिष्ट ने वृक्षारोपण करके जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्तर-पूर्व के सामाजिक संगठन, आरडब्लूए, स्वयं सहायता समूह एवं एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया. 100 से अधिक पौधे लगाकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी छात्रों को दी गई.
आगे भी ये काम जारी रहेगा. ताकि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी न हो, क्योंकि कोरोना काल के समय देखा गया कि ऑक्सीजन की कमी होने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर इस्तेमाल करना पड़ा था. हरियाली ही जीवन का आधार है, इस बात को सभी को समझना पड़ेगा.