नई दिल्ली: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को काफी परेशान कर रहा है. इसके साथ ही पड़ रहे कोहरे के कारण विमानन सेवाएं और रेल सेवाएं भी बाधित हुई है. रोजाना लगभग 6 से 7 ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. दिल्ली का तापमान गुरुवार को न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जाने की आशंका जताई. जबकि हवा की गति 18 किलोमीटर है.
देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची-
12801- पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12397 गया नई दिल्ली
13483 मालदा टाउन दिल्ली
12381 हावड़ा नई दिल्ली
12553 सहरसा नई दिल्ली
12313 सियालदह नई दिल्ली
12391 राजगीर नई दिल्ली
12367 भागलपुर आनंद विहार
12301 सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस
ठंड में कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें रेलवे के पास यह यह समस्या उत्पन्न हो रही है कि ट्रेनों को समय से चलाया जा सके. उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे ने रेल सेवाओं पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रोजाना कई सुपर फास्ट ट्रेने और प्रीमियम ट्रेनों दो से तीन घण्टे देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही है. पिछले दिन भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली ट्रेनें पहले ही देरी से चल रही हैं.