नई दिल्ली: डिजिटल व्यापार को बढ़ावा देने, चीनी उत्पादों के बहिष्कार और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने जैसे कई मुद्दों को लेकर कैट ने दिल्ली में गुरुवार को एक सम्मेलन किया.
डिजिटलीकरण में तेजी लाने की शुरुआत
हिंदी भवन में आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के व्यापारी नेता शामिल हुए. उन्होंने यहां से एक मत से व्यापारियों के डिजिटलीकरण में तेजी लाने और डिजिटल भुगतान को ई कॉमर्स के साथ जोड़ने के अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल को समर्थन दिया. यहां यह भी तय हुआ कि देश भर के व्यापारी ई कॉमर्स शोरूम बनाकर उन्हें डिजिटल तकनीक के साथ सशक्त बनाते हुए डिजिटल व्यापार को बढ़ावा देंगे.
प्लास्टिक उपयोग न करने पर जोर दिया
कैट इस अभियान के लिए एचडीएफसी बैंक, मास्टर कार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा. मीडिया से बातचीत में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि डिजिटल व्यापार वर्तमान समय की जरूरत है और यह ना सिर्फ व्यापार बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा.
बीसी भरतिया ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था की मंदी का एक कारण यह भी है कि बहुत से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन व्यापार के डिजिटल होने पर वे अपने घर बैठे खरीदारी कर सकेंगे और इससे अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. इस सम्मेलन में कैट ने रिटेल में एफडीआई और ई-कॉमर्स के लिए रिटेल लोकपाल के गठन की मांग भी उठाई. साथ ही चीनी उत्पादों के बहिष्कार और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने पर जोर दिया.