नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद स्थिरता बनी हुई है.
दिल्ली-NCR की करें तो दिल्ली में पेट्रोल ₹95.45 प्रति लीटर तो डीजल ₹86.71 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल ₹95.19 प्रति लीटर और डीजल ₹86.51 प्रति लीटर बिक रहा है, हरियाणा में पेट्रोल ₹95.27 प्रति लीटर और डीजल ₹86.51 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि राजस्थान में पेट्रोल ₹107.09 प्रति लीटर और डीजल ₹90.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
#PetrolDieselPrice
आइए जानते हैं देश के मुख्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम...
![#PetrolDieselPrice](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14153109_petrol.jpg)
शहर | पेट्रोल | डीजल |
मुंबई | ₹ 109.98 | 94.14 |
चेन्नई | ₹ 101.40 | 91.43 |
कोलकाता | ₹ 104.67 | 89.79 |
दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए एक दिसंबर को पेट्रोल के दाम में आठ रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. सरकार के फैसले के बाद ग्राहकों में खुशी देखने को मिल रही हैं. वहीं केंद्र सरकार ने तीन नवंबर को पेट्रोल पर एक्साइज में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर दस रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. केंद्र के फैसले के बाद विभिन्न राज्यों ने वैट पर भी कटौती की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप