ETV Bharat / city

तिलक विहार चौकी पुलिस ने डॉन को पकड़ा, 30 केस हैं दर्ज - etv bharat delhi news

दिल्ली की तिलक विहार पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना खुद का नाम डॉन रखा है. इस अपराधी पर 30 केस दर्ज हैं.

Tilak Vihar outpost police caught the vicious criminal in delhi
Tilak Vihar outpost police caught the vicious criminal in delhi
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:41 AM IST

नई दिल्ली: तिलक विहार चौकी पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की चार स्कूटी भी बरामद की हैं. इस पर एक-दो नहीं, बल्कि 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डॉन को पकड़ना भले ही मुश्किल नहीं, बल्कि नामुमकिन हो, लेकिन तिलकविहार चौकी पुलिस ने आखिरकार डॉन को पकड़ ही लिया, ये अलगबात है कि ये दूसरा डॉन है, तिलक विहार चौकी पुलिस की गिरफ्त में आया इस शातिर बदमाश देखने में भले ही मासूम और कम उम्र का लगता हो, लेकिन वाहन चोरी करने में यह उतना ही शातिर है और इसके द्वारा किये गए वारदातों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है, इसलिए इसने अपने आपका नाम डॉन रख लिया, जो तरह तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.

इलाके में चोरी, वाहन चोरी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए 17 जनवरी को तिलक विहार चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश और कांस्टेबल सचिन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक स्कूटी सवार पर पड़ी, जो पेट्रोलिंग टीम को देखकर वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही टीम ने फौरन भागकर स्कूटी सवार को पकड़ा और जब स्कूटी के बारे में जानकारी निकाली तो स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली और जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की ये पहले से स्कूटी चुराया करता था, पुलिस पूछताछ के बाद इसके कब्जे से 3 और चोरी की स्कूटी बरामद हुई.

पढ़ें: दिल्ली में मर्डर : ख्याला में तीन हफ्तों में तीसरी हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी कानाम अमित सिंह उर्फ डॉन है जो चन्द्र विहार का रहने वाला है. इस पर अलग-अलग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, ये थाना गांधी नगर इलाके का बीसी भी है.

नई दिल्ली: तिलक विहार चौकी पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की चार स्कूटी भी बरामद की हैं. इस पर एक-दो नहीं, बल्कि 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डॉन को पकड़ना भले ही मुश्किल नहीं, बल्कि नामुमकिन हो, लेकिन तिलकविहार चौकी पुलिस ने आखिरकार डॉन को पकड़ ही लिया, ये अलगबात है कि ये दूसरा डॉन है, तिलक विहार चौकी पुलिस की गिरफ्त में आया इस शातिर बदमाश देखने में भले ही मासूम और कम उम्र का लगता हो, लेकिन वाहन चोरी करने में यह उतना ही शातिर है और इसके द्वारा किये गए वारदातों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है, इसलिए इसने अपने आपका नाम डॉन रख लिया, जो तरह तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.

इलाके में चोरी, वाहन चोरी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए 17 जनवरी को तिलक विहार चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश और कांस्टेबल सचिन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक स्कूटी सवार पर पड़ी, जो पेट्रोलिंग टीम को देखकर वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही टीम ने फौरन भागकर स्कूटी सवार को पकड़ा और जब स्कूटी के बारे में जानकारी निकाली तो स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली और जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की ये पहले से स्कूटी चुराया करता था, पुलिस पूछताछ के बाद इसके कब्जे से 3 और चोरी की स्कूटी बरामद हुई.

पढ़ें: दिल्ली में मर्डर : ख्याला में तीन हफ्तों में तीसरी हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी कानाम अमित सिंह उर्फ डॉन है जो चन्द्र विहार का रहने वाला है. इस पर अलग-अलग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, ये थाना गांधी नगर इलाके का बीसी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.