नई दिल्ली: निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. तिहाड़ जेल के अंदर 100 किलो के डमी को फांसी देकर तख्ते की जांच की गई है. इसके अलावा बक्सर से 10 रस्सियां मंगवाई गईं हैं. सूत्रों का कहना है कि मंडोली जेल में बंद पवन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसकी वजह मंडोली जेल में फांसी की व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है.
जेल प्रशासन तैयारी में जुटा
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के सभी चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए जेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. अभी तक उनके पास डेथ वारंट नहीं आया है, लेकिन इससे पहले वह सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 100 किलो रेत से भरे हुए एक डमी को फांसी के तख्ते पर लटका कर ट्रायल किया है. इस डमी को लगभग 1 घंटे तक लटका कर रखा गया ताकि यह देखा जा सके की फांसी के दौरान किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही.
पवन को मंडोली जेल में किया गया शिफ्ट
अभी तक निर्भया मामले के दोषी पवन को मंडोली जेल में बंद रखा गया था. उसे मंडोली के जेल नंबर 14 से तिहाड़ के जेल नंबर 2 में शिफ्ट कर दिया गया है. इसी जेल में अक्षय और मुकेश भी बंद है. वहीं विनय जेल नंबर चार में बंद है. जेल प्रशासन के अनुसार फांसी की कोठरी जेल संख्या 3 में है. इन्हें जब फांसी दी जाएगी तो उन्हें जेल संख्या दो और चार से निकालकर जेल संख्या तीन में शिफ्ट किया जाएगा.
बक्सर से मंगाई गई हैं 10 रस्सियां
तिहाड़ प्रशासन के अनुसार अभी उनके पास फांसी के लिए पांच रस्सियां हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर बक्सर से 10 रस्सियां मंगाई जा रही हैं. उनका कहना है कि ट्रायल के लिए भी कुछ रस्सियों की आवश्यकता होती है. इसलिए पहले से ही अतिरिक्त रस्सियां मंगा कर रखी जा रही हैं, ताकि फांसी में किसी प्रकार की देरी ना हो. इसके अलावा फिलहाल जेल प्रशासन ने जल्लाद की आवश्यकता से इनकार किया है. उनका कहना है कि जेल प्रशासन फांसी के लिए अपने कर्मचारियों का ही इस्तेमाल कर सकता है.
जेल में फांसी है चर्चा का विषय
सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों की फांसी एक चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर कैदियों के बीच चर्चा की वजह से इन दोषियों में डर देखा जा रहा है. वहीं पवन को जब मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया तो उसे लगा कि अगले दिन ही उसे फांसी दी जाने वाली है. अभी फिलहाल फांसी की तारीख तय नहीं हुई है.