ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में K ब्लॉक की 3 गलियां सील, B और C ब्लॉक पहले से हैं सील

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में जहांगीरपुरी कोरोना वायरस का एक हॉटस्पॉट बन चुका है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक को पहले ही सील किया जा चुका है. सी ब्लॉक में एक ही परिवार के 31 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:18 PM IST

Three streets of K block sealed in Jahangirpuri due to corona virus
जहांगीरपुरी में K ब्लॉक की तीन गलियां सील, B और C ब्लॉक पहले से हैं सील

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी के K-ब्लॉक में एसडीएम की मौजूदगी में तीन और गलियों को सील किया गया है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक को पहले ही सील किया जा चुका है. अब K ब्लॉक की भी कुछ गलियों को प्रशासन द्वारा सील किया गया है.

जहांगीरपुर में क्या बोले स्थानीय लोग

एहतिहात के तौर पर यहां पुलिस की तैनाती भी की गई है और साथ ही साथ लगातार एसडीएम और पुलिस के आला अधिकारी का दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में आज भी एसडीएम और आला अधिकारियों ने इन इलाकों में दौरा किया. साथ ही साथ रोजमर्रा की दुकानों में भी दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि हर किसी को जरूरत का सामान समय पर मिलता रहे.

सील की गई गलियों में पहुंचे एसडीएम

उन सभी इलाकों में आज एसडीएम मॉडल टाउन द्वारा दौरा भी किया गया. साथ ही उन्होंंने जरूरी सामान देने वाली दुकानों का भी दौरा किया. उन्होंंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को रोजमर्रा के राशन से संबंधित चीजों की समस्याएं न झेलनी पड़ें.

लोगों को किया जागरूक

एसडीएम ने इस दौरान अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जहांगीरपुरी इलाके में लोगोंं की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. जहांगीरपुरी में पहले सी और बी ब्लॉक को सील किया गया था. अब के ब्लॉक में एक पॉजिटिव के आने के बाद इस ब्लॉक की भी तीन गलियों को सील कर दिया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी के K-ब्लॉक में एसडीएम की मौजूदगी में तीन और गलियों को सील किया गया है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक को पहले ही सील किया जा चुका है. अब K ब्लॉक की भी कुछ गलियों को प्रशासन द्वारा सील किया गया है.

जहांगीरपुर में क्या बोले स्थानीय लोग

एहतिहात के तौर पर यहां पुलिस की तैनाती भी की गई है और साथ ही साथ लगातार एसडीएम और पुलिस के आला अधिकारी का दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में आज भी एसडीएम और आला अधिकारियों ने इन इलाकों में दौरा किया. साथ ही साथ रोजमर्रा की दुकानों में भी दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि हर किसी को जरूरत का सामान समय पर मिलता रहे.

सील की गई गलियों में पहुंचे एसडीएम

उन सभी इलाकों में आज एसडीएम मॉडल टाउन द्वारा दौरा भी किया गया. साथ ही उन्होंंने जरूरी सामान देने वाली दुकानों का भी दौरा किया. उन्होंंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को रोजमर्रा के राशन से संबंधित चीजों की समस्याएं न झेलनी पड़ें.

लोगों को किया जागरूक

एसडीएम ने इस दौरान अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जहांगीरपुरी इलाके में लोगोंं की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. जहांगीरपुरी में पहले सी और बी ब्लॉक को सील किया गया था. अब के ब्लॉक में एक पॉजिटिव के आने के बाद इस ब्लॉक की भी तीन गलियों को सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.