नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी के K-ब्लॉक में एसडीएम की मौजूदगी में तीन और गलियों को सील किया गया है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक को पहले ही सील किया जा चुका है. अब K ब्लॉक की भी कुछ गलियों को प्रशासन द्वारा सील किया गया है.
एहतिहात के तौर पर यहां पुलिस की तैनाती भी की गई है और साथ ही साथ लगातार एसडीएम और पुलिस के आला अधिकारी का दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में आज भी एसडीएम और आला अधिकारियों ने इन इलाकों में दौरा किया. साथ ही साथ रोजमर्रा की दुकानों में भी दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि हर किसी को जरूरत का सामान समय पर मिलता रहे.
सील की गई गलियों में पहुंचे एसडीएम
उन सभी इलाकों में आज एसडीएम मॉडल टाउन द्वारा दौरा भी किया गया. साथ ही उन्होंंने जरूरी सामान देने वाली दुकानों का भी दौरा किया. उन्होंंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को रोजमर्रा के राशन से संबंधित चीजों की समस्याएं न झेलनी पड़ें.
लोगों को किया जागरूक
एसडीएम ने इस दौरान अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जहांगीरपुरी इलाके में लोगोंं की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. जहांगीरपुरी में पहले सी और बी ब्लॉक को सील किया गया था. अब के ब्लॉक में एक पॉजिटिव के आने के बाद इस ब्लॉक की भी तीन गलियों को सील कर दिया गया है.