नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में इंटरनेट केबल के वायरिंग का काम चल रहा था. वायर घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गई. इससे घर में करंट आ गया. करंट आने से अचानक ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में 3 लोग आ गए.
करंट लगने से तीन लोग झुलसे
मामले की पुष्टि करते हुए साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस को पीसीआर कॉल 12:30 बजे मिली थी. शाहीन बाग थाना इलाके में तीन लोग करंट की चपेट में आने से झूलस गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घायल हुए लोगों की पहचान मसीयुल जमा (30), जावेद (40) और मोहम्मद वकार (26) के रूप में हुई है.
हो रहा था इंटरनेट केबल लगाने का काम
पुलिस ने बताया कि शुरुआती छानबीन के दौरान पता चला है कि मकान मालिक शम्स तबरेज के मकान ई-95 में तीन लोगों को करंट लगा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि चार मंजिला मकान में केबल तार डालने का काम चल रहा था. इसी दौरान केबल की तार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. मौके पर मौजूद किराएदार मसीयुल जमा, पेंटर जावेद और मोहम्मद वकार चपेट में आ गए.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.