नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. प्रदेश कार्यालय में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी सूचना आज जैसे ही मिली कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है.
मास्क बांटने का कार्यक्रम रद्द
बृहस्पतिवार दोपहर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा स्कूली बच्चों में फेस मास्क बांटने का एक कार्यक्रम होने की सूचना दी गई थी. लेकिन उसके बाद जब यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो आनन-फानन में आज होने वाले इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. कार्यालय को सील कर दिया गया है.
कई अधिकारी हुए थे शामिल
बता दें कि कोरोना महामारी काल में जून से पहले तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. 2 जून को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे.
उसी दिन प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का नियुक्त कर दिए गए. जिसके बाद से आज तक प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहता है. इस दौरान ही वहां पर उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई थी और उसके बाद दिल्ली के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए भी स्मृति ईरानी ने संबोधित किया था.