ETV Bharat / city

दिल्ली BJP कार्यालय में भी कोरोना की एंट्री, 3 लोग पॉजिटिव मिले - कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी सूचना आज जैसे ही मिली कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है.

Three people found corona positive in Delhi BJP state office
दिल्ली BJP कार्यालय में भी कोरोना
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. प्रदेश कार्यालय में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी सूचना आज जैसे ही मिली कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है.

Event canceled
कार्यक्रम हुआ कैंसिल
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो 13 जून को जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्चुअल रैली के लिए कार्यालय आई थीं तो कार्यालय में भव्य आयोजन किया गया था. उस दौरान भी कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे.ॉ



मास्क बांटने का कार्यक्रम रद्द

बृहस्पतिवार दोपहर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा स्कूली बच्चों में फेस मास्क बांटने का एक कार्यक्रम होने की सूचना दी गई थी. लेकिन उसके बाद जब यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो आनन-फानन में आज होने वाले इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. कार्यालय को सील कर दिया गया है.

कई अधिकारी हुए थे शामिल

बता दें कि कोरोना महामारी काल में जून से पहले तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. 2 जून को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे.

उसी दिन प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का नियुक्त कर दिए गए. जिसके बाद से आज तक प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहता है. इस दौरान ही वहां पर उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई थी और उसके बाद दिल्ली के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए भी स्मृति ईरानी ने संबोधित किया था.

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. प्रदेश कार्यालय में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी सूचना आज जैसे ही मिली कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है.

Event canceled
कार्यक्रम हुआ कैंसिल
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो 13 जून को जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्चुअल रैली के लिए कार्यालय आई थीं तो कार्यालय में भव्य आयोजन किया गया था. उस दौरान भी कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे.ॉ



मास्क बांटने का कार्यक्रम रद्द

बृहस्पतिवार दोपहर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा स्कूली बच्चों में फेस मास्क बांटने का एक कार्यक्रम होने की सूचना दी गई थी. लेकिन उसके बाद जब यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो आनन-फानन में आज होने वाले इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. कार्यालय को सील कर दिया गया है.

कई अधिकारी हुए थे शामिल

बता दें कि कोरोना महामारी काल में जून से पहले तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. 2 जून को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे.

उसी दिन प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का नियुक्त कर दिए गए. जिसके बाद से आज तक प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहता है. इस दौरान ही वहां पर उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई थी और उसके बाद दिल्ली के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए भी स्मृति ईरानी ने संबोधित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.