नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. सुरक्षा के कारण येलो लाइन मेट्रो के विश्वविद्यालय, सिविल लाइन और विधानसभा मेट्रो स्टेशन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.
पुलिस की सलाह पर लिया गया फैसला
दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने यह फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से मेट्रो प्रबंधन को यह सलाह दी गई थी कि शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्वविद्यालय, सिविल लाइन और विधान सभा मेट्रो स्टेशन को बंद रखा जाए.
जिसके बाद मेट्रो प्रबंधन ने इन मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने का फैसला लिया है. तय समय अवधि के बीच मेट्रो का परिचालन सुचारू रूप से चलता रहेगा, लेकिन किसी भी यात्री को मेट्रो से उतरने या चढ़ने की अनुमति नहीं होगी.
किसान आंदोलन की वजह से लिया गया फैसला
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 26 जून को किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे हो रहे हैं और किसान नेताओं का यह बयान है कि 26 जून को किसान देश भर के राज भवन पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के तीन बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और येलो लाइन मेट्रो के विश्वविद्यालय, सिविल लाइन और विधानसभा राज्यपाल निवास के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस ने एहतियातन इन मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो से आग्रह किया है.