नई दिल्ली: द्वारका जिला के जाफरपुर कलां और उत्तम नगर थाने की पुलिस टीमों ने ऑटोलिफ्टिंग और चोरी की अलग-अलग वारदात में शामिल रहे 3 ऐसे आरोपियों को दबोचा है. चोरी की बाइक को पार्ट पार्ट करके बेच दिया करते थे. इनमें से एक चोरी की संपत्ति खरीदने वाला रिसीवर भी शामिल है. इनकी पहचान राजपाल, प्रवीण और अब्दुल हसन के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के ईसापुर, निहाल विहार और दीनपुर गांव के रहने वाले हैं.
इनके कब्जे से 3 बाइक और 2 बाइक के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी राजपाल पर जाफरपुर कलां, नजफगढ़ और नांगलोई थाने में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पश्चिम विहार वेस्ट, डाबड़ी और जाफरपुर कलां थाने के 3 मामलों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी ने बताया कि जाफरपुर कलां थाने की पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से बाइक के पार्ट्स को ईसापुर गांव में टेम्पो पर लोड किये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए एसीपी छावला राजबीर सिंह लाम्बा और एसएचओ जाफरपुर कला गिरीश कुमार की देखरेख में सहायक सब इंसपेक्टर राजबीर, मनोज और कॉन्स्टेबल देवेंदर की टीम को मौके पर भेजा गया. स्पॉट पर पुलिस टीम ने पाया कि 2 बाइक के डैमेज और टूटे हुए पार्ट्स टेम्पो में रखे हुए हैं.
पूछताछ में टेम्पो ड्राइवर की पहचान अब्दुल हसन के रूप में हुई, जो एक स्क्रैप डीलर निकला. वो इन बाइक के पार्ट्स और टुकड़ों को लेकर जा रहा था. जब उससे बाइक के बारे में पूछताछ की गई, तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने बाइक के पार्ट्स को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया.
सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसने ईसापुर के रहने वाले राजपाल नाम के शख्स से लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ईसापुर गांव मे छापा मारकर राजपाल को भी हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: द्वारका में ऑटोलिफ्टिंग, स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
वहीं, दूसरे मामले में एसीपी अनिल दुरेजा, एसएचओ राम किशोर की देखरेख में एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल नवीन, रितेश और अन्य की टीम ने एक ऑटोलिफ्टर को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पुलिस टीम घटना स्थलों के आसपास लगाए गए सीसीटीवी फुटेजों की जांच के बाद लोकल इंटेलिजेंस से उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में उन्हें ऑटोलिफ्टिंग की कई वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटोलिफ्टर के बारे में पता चला. आरोपी चोरी की बाइक से उत्तम नगर स्थित होली चौक के एमसीडी ऑफिस के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला था.
इस सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया. उसकी पहचान प्रवीण के रूप में हुई. उसके पास से बरामद बाइक की जांच में पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके से चोरी का पता चला. पूछताछ में उसने कई चोरियों और ऑटोलिफ्टिंग कि वारदात को अंजाम देने की बात बताई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक और बाइक बरामद की. पुलिस की टीम इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप