नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली के आसपास लोगों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच लालकुआं में आज आनंद विहार से ज्यादा भीड़ देखी गई. जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी, डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि आनंद विहार के पास कौशांबी बस अड्डा पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है. जल्द लालकुआं से भी यात्रियों को रवाना करके स्थिति सामान्य कर दी जाएगी. बसों की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है.
बसों के छत पर लोगों का हुजूम
कल आनंद विहार पर जितनी भीड़ उमड़ी थी, आज उतनी भीड़ लालकुआं इलाके में देखी गई. यहां पर भी लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. लेकिन बसों की छतों पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं सैनिटाइजेशन होना तो लगभग नामुमकिन नजर आ रहा हैं. लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं है, इसलिए प्रशासन काफी चिंतित है.
'लालकुआं भी होगा खाली'
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि कौशांबी को पूरी रात के प्रयास के बाद खाली करा दिया गया हैं, यहां पर लोग रात भर मौजूद थे. लेकिन उन्हें धीरे-धीरे करके यहां से रवाना किया गया. कौशांबी और आनंद विहार की तरह लाल कुआं को भी आज शाम से पहले ही खाली करवा दिया जाएगा. बसों की पूरी व्यवस्था वहां पर की गई है.