ETV Bharat / city

दिन में उठाते कूड़ा, रात में करते लूट, चोरी के सामान से दुकान खोलने का था प्लान! - Hemp addiction made thieves

आरोपी के पास से पुलिस टीम को कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस मिला. साथ ही उसके पास से चोरी का 8 लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और दूसरे सामान भी बरामद किए गए

thief arrested by dwarka police
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार गैंग का सरगना
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप में सेंधमारी करने वाले एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो अपनी टीम से दिन में रेकी करवाता था और रात में सेंधमारी की वारदात अंजाम देता था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि 20-21 जनवरी की रात इसी तरह की सेंधमारी की वारदात हुई थी.

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार गैंग का सरगना

मोहन गार्डन में हुई की थी चोरी
इसमें मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले शख्स ने शिकायत की थी कि उनके शॉप पर चोरी हुई है. शॉप से कई लैपटॉप, हार्ड डिक्स, एलसीडी, पेन ड्राइव आदि चोरी हो गए हैं. उसकी शिकायत पर मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया और इस गैंग का पता लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था.

छानबीन कर लगाया ट्रैप और किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इस मामले की छानबीन शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया. फिर एसीपी ऑपरेशन जोगिंद्र सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम इस गैंग तक पहुंची. इसमें पुलिस को पता चला कि गैंग का सरगना चोरी के लैपटॉप और दूसरे सामान बेचने के लिए नजफगढ़ रोड पर आने वाला है और उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे दबोचा.

पिस्टल, कारतूस, चोरी का सामान बरामद
आरोपी के पास से पुलिस टीम को कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस मिला. साथ ही उसके पास से चोरी का 8 लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और दूसरे सामान भी बरामद किए गए. पुलिस टीम को इसके पास से हाउस ब्रेकिंग हथियार भी मिले. पुलिस टीम को वो रेहड़ी रिक्शा भी मिला जो यह वारदात के बाद उसपर सामान रखकर के ले जाता था. इसके खिलाफ पुलिस टीम ने मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

कॉलोनियों में घूमकर कूड़ा उठाने का करता था काम
इसकी गिरफ्तारी से सेंधमारी के दो वारदातों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मोहम्मद सेदर है जो नवादा झुग्गी का रहने वाला निकला. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह आरोपी गारबेज ढोने का काम करता है और कॉलोनी में घूम का गारबेज उठा कर फिर उसे डंप करता है.

दिन में करते थे रेकी
इसके साथ तीन और साथी यही काम करते हैं. लेकिन इन चारों को फिर गांजा की लत लग गई. उसके बाद इन लोगों ने फिर दिन में गारबजे ढोने के दौरान उन घरों और शॉप को रेकी करना शुरू कर दिया. जहां यह रात में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

आसानी से भागने के लिए रखते थे हथियार
आरोपी हथियार इसलिए साथ रखते कि जरूरत पड़े तो डरा कर मौके से भागने में दिक्कत ना हो. इन्होंने प्लान किया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में चोरी करके उससे इकट्ठा किए गए सामानों से खुद की दुकान खोल सकें.


रात में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

आरोपी ने गैंग के साथ 20-21 जनवरी की देर रात भगवती गार्डन, द्वारका मोड़ के पास डीडी कंप्यूटर के शॉप में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. और वहां से कई लेपटॉप, और दूसरे सामान चोरी किए थे.

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप में सेंधमारी करने वाले एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो अपनी टीम से दिन में रेकी करवाता था और रात में सेंधमारी की वारदात अंजाम देता था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि 20-21 जनवरी की रात इसी तरह की सेंधमारी की वारदात हुई थी.

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार गैंग का सरगना

मोहन गार्डन में हुई की थी चोरी
इसमें मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले शख्स ने शिकायत की थी कि उनके शॉप पर चोरी हुई है. शॉप से कई लैपटॉप, हार्ड डिक्स, एलसीडी, पेन ड्राइव आदि चोरी हो गए हैं. उसकी शिकायत पर मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया और इस गैंग का पता लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था.

छानबीन कर लगाया ट्रैप और किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इस मामले की छानबीन शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया. फिर एसीपी ऑपरेशन जोगिंद्र सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम इस गैंग तक पहुंची. इसमें पुलिस को पता चला कि गैंग का सरगना चोरी के लैपटॉप और दूसरे सामान बेचने के लिए नजफगढ़ रोड पर आने वाला है और उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे दबोचा.

पिस्टल, कारतूस, चोरी का सामान बरामद
आरोपी के पास से पुलिस टीम को कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस मिला. साथ ही उसके पास से चोरी का 8 लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और दूसरे सामान भी बरामद किए गए. पुलिस टीम को इसके पास से हाउस ब्रेकिंग हथियार भी मिले. पुलिस टीम को वो रेहड़ी रिक्शा भी मिला जो यह वारदात के बाद उसपर सामान रखकर के ले जाता था. इसके खिलाफ पुलिस टीम ने मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

कॉलोनियों में घूमकर कूड़ा उठाने का करता था काम
इसकी गिरफ्तारी से सेंधमारी के दो वारदातों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मोहम्मद सेदर है जो नवादा झुग्गी का रहने वाला निकला. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह आरोपी गारबेज ढोने का काम करता है और कॉलोनी में घूम का गारबेज उठा कर फिर उसे डंप करता है.

दिन में करते थे रेकी
इसके साथ तीन और साथी यही काम करते हैं. लेकिन इन चारों को फिर गांजा की लत लग गई. उसके बाद इन लोगों ने फिर दिन में गारबजे ढोने के दौरान उन घरों और शॉप को रेकी करना शुरू कर दिया. जहां यह रात में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

आसानी से भागने के लिए रखते थे हथियार
आरोपी हथियार इसलिए साथ रखते कि जरूरत पड़े तो डरा कर मौके से भागने में दिक्कत ना हो. इन्होंने प्लान किया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में चोरी करके उससे इकट्ठा किए गए सामानों से खुद की दुकान खोल सकें.


रात में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

आरोपी ने गैंग के साथ 20-21 जनवरी की देर रात भगवती गार्डन, द्वारका मोड़ के पास डीडी कंप्यूटर के शॉप में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. और वहां से कई लेपटॉप, और दूसरे सामान चोरी किए थे.

Intro:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप में सेंधमारी करने वाले एक ऐसे सेंधमारी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो अपनी टीम से दिन में रेकी करवाता था. रात में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देता था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि 20-21 जनवरी की रात इसी तरह की सेंधमारी की वारदात हुई थी.

Body:चोरी की की थी शिकायत..

जिसमें मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले शख्स ने शिकायत की थी, कि उनके शॉप पर चोरी की वारदात हुई है. और वहां से कई लैपटॉप, हार्ड डिक्स, एलसीडी, पेन ड्राइव आदि चोरी हो गए हैं. उसकी शिकायत पर मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया और इस गैंग का पता लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था.

छानबीन कर लगाया ट्रैप और किया गिरफ्तार..

इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इस मामले की छानबीन शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया. और फिर एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम इस गैंग तक पहुंची. जिसमें पुलिस को पता चला कि गैंग का सरगना चोरी के लैपटॉप और दूसरे सामान बेचने के लिए नजफगढ़ रोड पर आने वाला है. और उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे दबोचा.

पिस्टल, कारतूस के अलावा चोरी किया गया समान भी किया बरामद...

इसके पास से पुलिस टीम ने कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस मिला.साथ ही उसके पास से चोरी का 8 लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और दूसरे सामान भी बरामद किए गए. पुलिस टीम को इसके पास से हाउस ब्रेकिंग हथियार भी मिले. पुलिस टीम को वो रेहड़ी रिक्शा भी मिला जो यह वारदात के बाद उसपर सामान रखकर के ले जाता था. इसके खिलाफ पुलिस टीम ने मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

कॉलोनियों में घूमकर कूड़ा उठाने का करता था काम..

पूछताछ में पता चला कि इसकी गिरफ्तारी से सेंधमारी के दो वारदातों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मोहम्मद सेदर पता चला, जो नवादा झुग्गी का रहने वाला निकला. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह आरोपी गारबेज ढोने का काम करता है. और कॉलोनी में घूम का गारबेज उठा कर फिर उसे डलाव पर डंप करता है.

दिन में करते थे रेकी...

इसके साथ तीन और साथी यही काम करते हैं. लेकिन इन चारों को फिर गांजा की लत लग गई. उसके बाद इन लोगों ने फिर दिन में गारबजे ढोने के दौरान उन घरों और शॉप को रेकी करना शुरू कर दिया. जहां यह रात में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

Conclusion:आसानी से भागने के लिए रखते थे हथियार..

हथियार इसलिए साथ रखते कि जरूरत पड़े तो डरा कर मौके से भागने में दिक्कत ना हो. और इसी प्लान के तहत इन्होंने प्लान किया की इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में चोरी करके उससे इकट्ठा किये गए सामानों से खुद का दुकान खोल सके.
रात में चोरी की वारदात को दिया अंजाम..

फिर इन्होंने 20-21 जनवरी की देर रात भगवती गार्डन, द्वारका मोड़ के पास डीडी कंप्यूटर के शॉप में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. और वहां से कई लेपटॉप, और दूसरे सामान चोरी कर लिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.