नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका बदमाश जेल से निकला तो चोरी करने लगा. रात के समय वह चोरी के लिए विकासपुरी के एक मकान में दाखिल हुआ. उसी समय किसी ने पीसीआर को इसकी जानकारी दे दी. पीसीआर को देखकर वह पहली मंजिल से कूद गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही. उसके पास से चोरी किये गए 10 नल और अन्य सामान बरामद किया गया है.
पहली मंजिल से लगाई छलांग
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पुलिस को कॉल मिली कि विकासपुरी जेजी-2 ब्लॉक में पहली मंजिल पर चोर घुसा हुआ है. कॉल मिलते ही पीसीआर में तैनात एएसआई धनपत लाल और सिपाही सतपाल मौके पर पहुंचे. समझदारी का परिचय देते हुए सिपाही सतपाल पहली मंजिल पर बने मकान में खिड़की के रास्ते दाखिल हुआ. यहीं पर चोर छिपा हुआ था. उसने जैसे ही खुद को पुलिस से घिरा हुआ महसूस किया तो पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी और भागने की कोशिश की.
पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पीसीआर के जवानों ने पीछा कर भाग रहे बदमाश को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान जेम्स उर्फ जैक्सन के रूप में की गई. वह विकासपुरी का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से 10 नल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ.
पीसीआर की टीम ने उसे विकासपुरी थाने की पुलिस को सौंप दिया है. इस बाबत चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जेम्स के खिलाफ पहले हत्या का एक मामला दर्ज है. इस मामले में वह जमानत पर बाहर है.